Header Ads

एसएसी-एसटी एक्ट में दारोगा को जेल ..

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया था.  दारोगा के विरुद्ध डुमरांव थाने में महिला आरक्षी से अश्लील बातचीत करने समेत एससी एसटी एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
हाथ में झोला लिए दारोगा

- महिला पुलिसकर्मी से अश्लील बातें करने का आरोपी है दारोगा.
- महिला पुलिसकर्मी के अनुसूचित जाति से होने के कारण लगाई गई है धाराएं


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: महिला पुलिसकर्मी से अश्लील बातें करने के आरोपित बीएमपी के दारोगा सत्येंद्र प्रसाद को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया था.  दारोगा के विरुद्ध डुमरांव थाने में महिला आरक्षी से अश्लील बातचीत करने समेत एससी एसटी एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

इस संबंध में अपर लोक अभियोजक शिवकुमार राम ने बताया कि, महिला आरक्षी अनुसूचित जाति से है. इस वजह से दारोगा के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन पर आइपीसी की धारा 354, 504, 506, 509, और 31 आरसडब्लू लगाई गई है.
















No comments