Header Ads

अवैध कारोबार का उद्भेदन, भारी मात्रा में शराब बरामद, घर हुआ सील ..

सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग की पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह दीपक राम के घर छापेमारी की, जहां पुलिस को उसके घर से लगभग 14 कार्टन शराब बरामद हुआ. वहीं पुलिस को देखते ही तस्कर दीपक राम भागने में सफल रहा. 
घर सील करते उत्पाद विभाग के अधिकारी

- नगर थाना क्षेत्र के मठिया मुहल्ले में हुई कार्रवाई
- भागने में कामयाब रहा तस्कर.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: उत्पाद विभाग की पुलिस ने शहर में एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मठिया मोहल्ले में छापेमारी कर एक घर से लगभग 14 कार्टन शराब बरामद किया है. हालांकि, पुलिस को देखते ही तस्कर भागने में सफल रहा. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कारोबारी के घर को सील कर दिया है. साथ ही कारोबारी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है.

इस बाबत उत्पाद अधीक्षक नीरज रंजन ने बताया कि रविवार की देर शाम सूचना मिली कि मठिया मोहल्ले का रहने वाला दीपक राम शराब का कारोबार करता है. वह शराब की खेप लाकर अपने घर में छिपाकर रखा हुआ है. सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग की पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह दीपक राम के घर छापेमारी की, जहां पुलिस को उसके घर से लगभग 14 कार्टन शराब बरामद हुआ. वहीं पुलिस को देखते ही तस्कर दीपक राम भागने में सफल रहा. 

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दीपक राम के घर को सील कर दिया. साथ ही दीपक राम के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए छापेमारी शुरु कर दिया. उन्होंने बताया कि दीपक राम यूपी से शराब लाकर अपने इलाके में बेचने का काम करता था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
















No comments