Header Ads

पुण्यतिथि पर किसान नेता को किया नमन, दलगत भावना भूल पहुंचे नेता ..

कार्यक्रम में कांग्रेस के वरीय नेता टीएन चौबे ने कहा कि स्व.बबन ओझा किसानों के एकमात्र नेता थे. वे आजीवन किसान हित में कार्य करते रहे और उनके लिए सड़क से संसद तक संघर्ष किया. 

- विभिन्न दलों तथा सामाजिक संगठनों के लोगों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
- किसान हित में किए गए कार्यों को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार को शहर के बाबा नगर में किसान नेता स्व.बबन ओझा की दसवीं पुण्यतिथि मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार कुमार नयन और संचालन अजय ओझा ने किया. कार्यक्रम में स्व.ओझा के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. 

कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने स्व.बबन ओझा द्वारा किसान हित में किए गए कार्यो की चर्चा करते हुए उनके दिखाए राह पर चलकर किसान हित में कार्य करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में कांग्रेस के वरीय नेता टीएन चौबे ने कहा कि स्व.बबन ओझा किसानों के एकमात्र नेता थे. वे आजीवन किसान हित में कार्य करते रहे और उनके लिए सड़क से संसद तक संघर्ष किया. 

कांग्रेस के संगठन सचिव डॉ.सतेन्द्र ओझा ने कहा कि पिताजी की दिखाई राह पर चलकर किसान हित में कार्य करना मेरा मुख्य कर्तव्य है. उनके शेष कार्यो को आगे भी जारी रखना है. वे भी एक किसान थे, और किसानों के दर्द को समझते हुए कार्य किया था. कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुशील राय, कांग्रेस के डॉ.उमा पाण्डेय, मनोज उपाध्याय, ललन मिश्रा, अनिल उपाध्याय, बुधन यादव, उमाशंकर पाण्डेय, अमरनाथ पाठक के साथ सैकड़ों लोग मौजूद थे.
















No comments