Header Ads

रविकांत मेमोरियल क्रिकेट: लड़खड़ा कर संभली दानापुर की टीम ने वाराणसी को हराया ..

इनके अलावा कोई भी बल्लेबाजी दो अंक के आंकड़े को नही छू सका. दानापुर ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 158 रन बनाए. एक समय दानापुर की टीम लड़खड़ा चुकी थी लेकिन, रोहित के धुआंधार नाबाद 42 रन ने इस स्कोर तक ला पहुँचाया.

- पहले सेमीफाइनल का हुआ मुकाबला
- 22 रनों से जीता दानापुर, केशव रहे मैन ऑफ द मैच.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राज उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित शहीद रविकान्त सिंह (आईपीएस) क्रिकेट टूर्नामेन्ट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला दानापुर रेलवे और बीएचयू वाराणसी के बीच खेला गया. आज के इस सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन अनुमण्डल पदाधिकारी हरेन्द्र राम के द्वारा किया गया.

      मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व उसके बाद राष्ट्रीय गान गायन के साथ खेल की शुरुआत की गयी. रविवार दिन के चलते सुबह से ही दर्शकों की भारी भीड़ जमा होनी शुरू हो गयी थी. दानापुर रेलवे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया.

     दानापुर की तरफ से ओपनिंग क़रने हृदयानंद व प्रभात मैदान पर उतरे. हृदयानंद मैच की पहली गेंद पर ही क्लीन बोल्ड हो गए जिनको अभिषेक ने आउट किया. दानापुर की तरफ से केशव ने 52, रोहित राज ने नाबाद 42, कमल ने 25 , प्रभात ने 12 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाजी दो अंक के आंकड़े को नही छू सका. दानापुर ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 158 रन बनाए. एक समय दानापुर की टीम लड़खड़ा चुकी थी लेकिन, रोहित के धुआंधार नाबाद 42 रन ने इस स्कोर तक ला पहुँचाया.

      वाराणसी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक व विनोद ने 2-2 विकेट व प्रतीक, योगेश व रवि ने 1-1 विकेट चटकाए. रोहित ने 42 रन मात्र 29 गेंदों में बनाये जिसमें 5 चौके व एक गगन चुम्बी छक्का शामिल रहा.159 रनों का पीछा करने उतरी वाराणसी की टीम की तरफ से प्रतीक 39, शुभम 28, रवि 22, योगेश 14, अभिषेक 13 रन बनाए. दानापुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सहेज ने 2, राहुल व केशव ने 1-1 विकेट लिए. वाराणसी की टीम 23.5 ओवर में ही 136 रनों पर ही सिमट गयी और इस मैच को दानापुर ने 22 रन से जीत लिया.

        मैच में अंपायर के रूप में वेद प्रकाश व राजीव कमल मिश्रा, ऑनलाइन स्कोरर चेतन व ऑफलाइन स्कोरर के रूप में अभिषेक ओझा उपस्थित रहे. पूरे मैच का यूट्यूब पर लाइव टेलीकास्ट लवली इंटरप्राइजेज द्वारा किया गया. दानापुर के केशव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

      सोमवार से पूल-बी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुरू होना है. जिसमें पहला मैच पिछले वर्ष की विजेता मुजफ्फरपुर बनाम कोलकाता खेला जाना है. रविवार के मैच के दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक तिवारी, प्रमोद कुमार जायसवाल, संजय तिवारी, रामनाथ तिवारी, आशुतोष त्रिपाठी, बाबा यादव, सौरभ राव, कमल चौरसिया, बॉर्डर, विनोद वर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, भगवान जी वर्मा आदि उपस्थित रहे. पूरे मैच के दौरान योगेन्द्र चतुर्वेदी व मनोज कुमार ने कमेंट्री के माध्यम से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.













No comments