Header Ads

सदर प्रखंड के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में खुला जिले का पहला मॉडल टीकाकरण केंद्र

साथ ही वैसे लोग जो अभाव के चलते अपने बच्चों का टीकाकरण अभावों के कारण नहीं करा पाते उन्हें भी निजी अस्पतालों की जैसी सुविधाओं के साथ निशुल्क टीकाकरण का लाभ मिल सकेगा. 

- खुशनुमा माहौल में बच्चों को दिए जाएंगे टीके
- अत्याधुनिक तकनीक से स्वच्छ एवं सुंदर वातावरण में होगा टीकाकरण


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुराने अनुमंडलीय अस्पताल में संचालित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के परिसर में सोमवार को जिले का पहला मॉडल टीकाकरण केंद्र खोला गया. सिविल सर्जन डॉ. उषा किरण वर्मा द्वारा फीता काटकर टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया गया. 

मौके पर जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि, मॉडल टीकाकरण केंद्र के स्थापना का उद्देश्य यह है कि, टीका कराने के लिए पहुंचने वाले लोगों को एक बेहतर माहौल दिया जा सके. इस केंद्र में जहां बच्चों के मनोरंजन के लिए खिलौने रखे गए हैं. वहीं, दीवारों पर कई कार्टून कैरेक्टर बनाकर उनकी मनोभावना का ख्याल रखा गया है.


इसके साथ ही ही शहरी क्षेत्र के ऐसे लोग जो केवल इसलिए अपने बच्चों का टीकाकरण नहीं करा पाते क्योंकि, उन्हें यह लगता है कि, सरकारी केंद्रों में टीकाकरण तंत्र सही नहीं है. उनके लिए स्वच्छ एवं बेहतर वातावरण में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए उनके बच्चों का निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा. साथ ही वैसे लोग जो अभाव के चलते अपने बच्चों का टीकाकरण अभावों के कारण नहीं करा पाते उन्हें भी निजी अस्पतालों की जैसी सुविधाओं के साथ निशुल्क टीकाकरण का लाभ मिल सकेगा. 

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन के अतिरिक्त जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी आर.के. सिंह, वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर मनीष सिन्हा, स्वास्थ्य प्रबंधक आनंद राय, डीपीएम जावेद आबेदी, एमसीसी शगुफ्ता जमील, सदर प्रखंड के प्रभारी संतोष कुमार, बीसीएम प्रिंस कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
















No comments