सड़क पर मिली महिला की लाश, जांच को पहुंचे एसपी ..
उधर जेल से छापेमारी के बाद निकले एसपी तथा एसडीपीओ भी स्वयं घटनास्थल पर पहुंच गए तथा महिला के शव का मुआयना किया. बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- 40 वर्ष है महिला की उम्र नहीं हो रही पहचान
- शव की शिनाख्त में जुटी है पुलिस.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आरपीएफ पोस्ट के सामने चीनी मिल मोहल्ले के समीप बुधवार सुबह एक महिला का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 6:00 बजे उधर से गुजर रहे लोगों ने महिला का शव देखा जिसके बाद तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के अधिकारी जांच के लिए पहुंच गए. उधर जेल से छापेमारी के बाद निकले एसपी तथा एसडीपीओ भी स्वयं घटनास्थल पर पहुंच गए तथा महिला के शव का मुआयना किया. बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि, जिस महिला का शव बरामद किया गया है उसकी उम्र तकरीबन 40 वर्ष है तथा उसने लाल रंग के साड़ी पहन रखी है. महिला के सिर में गंभीर चोट के निशान हैं. माना जा रहा है कि, उसके सिर पर या तो किसी धारदार हथियार से वार किया गया है या उसे गोली मारी गई है. हालांकि, किसी भी बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के पश्चात होगा. स्थानीय लोगों की माने है तो महिला की कहीं अन्यत्र हत्या कर शव वहां फेंक दिया गया है. हालांकि, पुलिस अभी मामले में कोई विशेष जानकारी नहीं दे पा रही है. उधर बताया जा रहा है कि आसपास के थानों के थानाध्यक्षों को भी महिला की तस्वीर भेज दी गई है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि, कहीं कोई गुमशुदगी का मामला तो उनके थाने में दर्ज नहीं कराया गया है.
Post a Comment