क्रिसमस मना कर घर लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, साथी गंभीर ..
जिससे कि मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई वहीं उसका दूसरा साथी घायल हो गया. बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर, वाहन चालक भी अपने वाहन को लेकर भागने में सफल रहा.
- बक्सर-कोचस मार्ग में सदर अस्पताल के समीप हुआ हादसा.
- साथी के साथ घर लौट रहा था युवक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग में सदर अस्पताल के समीप शाम तकरीबन 7 बजे एक तेज रफ्तार बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि, बाइक सवार अपने एक दोस्त के साथ बाइक लेकर बक्सर से चौसा की तरफ जा रहा था. इसी बीच सदर अस्पताल के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई तथा वह सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन के सामने बाइक समेत सड़क पर जा गिरा. वाहन चालक अभी कुछ समझ पाता तब तक वाहन के पहिए युवक के सर पर चढ़ चुके थे, जिससे कि मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई वहीं उसका दूसरा साथी घायल हो गया. बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर, वाहन चालक भी अपने वाहन को लेकर भागने में सफल रहा.
बताया जा रहा है कि, युवक चौसा प्रखंड के न्यायीपुर के रहने वाले प्रेम कुमार राय का पुत्र प्रतीक कुमार राय था रहने वाला था. वह अपने दोस्त शिवम राय के साथ क्रिसमस के मौके पर चर्च में घूमने के लिए आया हुआ था जहां से निकलकर वह शाम तकरीबन 7 बजे वापस अपने घर की तरफ लौट रहा था. इसी बीच यह हादसा हो गया. बाद में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बाद में घटना की सूचना पर मृतक के परिजन बक्सर पहुंचे तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उनके हवाले कर दिया गया. उधर, गंभीर रूप से घायल शिवम राय को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
Post a Comment