Header Ads

मानवता से बढ़ कर कोई धर्म नहीं - योगी आदित्य आनंद

उन्होंने कहा कि, आज जिस प्रकार लोग से देश में धार्मिक वैमनस्यता फैला रहे हैं. ऐसे में इस तरह के आयोजनों की सख्त आवश्यकता है. दिव्यांगों, गरीबों, मजलूमों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है.
योगी आदित्य आनंद को सम्मानित करते प्रबुद्धजन

- दिव्यांगों के सम्मान में आयोजित हुआ प्रीतिभोज.
- साबित खिदमत फाउंडेशन के चीनी मिल स्थित परिसर में आयोजित हुआ था कार्यक्रम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: समाजसेवी संस्था साबित खिदमत फाउंडेशन के बैनर तले साबिर खिदमत फाउंडेशन के चीनी मिल स्थित अस्पताल परिसर में दिव्यांगों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे दिव्यांगों के सम्मान समारोह के साथ उनके सम्मान में एक प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया. इस दौरान आयोजित सभा में मुख्य अतिथि के रूप में गाजीपुर से पहुंचे प्रसिद्ध संत योगी आदित्य आनंद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता. यह बात साबित खिदमत फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. दिलशाद आलम एवं उनके  पिता साबित रोहतासवी ने आज साबित कर दी है. उन्होंने कहा कि, आज जिस प्रकार लोग से देश में धार्मिक वैमनस्यता फैला रहे हैं. ऐसे में इस तरह के आयोजनों की सख्त आवश्यकता है. दिव्यांगों, गरीबों, मजलूमों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है. संत ने फाउंडेशन के सदस्यों को इस तरह के आयोजन के साथ साथ यतीमखाने के संचालन लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें भविष्य में भी इस तरह के कार्य करते रहने की बात कही.

हेल्थ ऑस्कर पुरस्कार के लिए सम्मानित किए गए डॉक्टर दिलशाद:

इस दौरान मौके पर मौजूद अतिथियों ने स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर उपलब्धि हासिल करने पर डॉ. दिलशाद आलम को मिले हेल्थ ऑस्कर पुरस्कार के लिए भी बधाई दी तथा उन्हें इसके लिए सम्मानित भी किया. कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव सह प्रसिद्ध उद्घोषक व समाजसेवी साबित रोहतासवी ने किया.

कार्यक्रम में समाज की कई शख्सियतएं मौजूद रहीं जिनमें साहित्यकार कुमार नयन, रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. वी.के.सिंह, शिक्षक ऋषिकेश तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता विद्यासागर चौबे, लता श्रीवास्तव, अल्पावास केंद्र के संचालक विनोद कुमार सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद नियामतुल्लाह फरीदी, समाजसेवी हामिद रजा के साथ-साथ साबित खिदमत फाउंडेशन अस्पताल के मो. शाकिर, हरेंद्र कुमार, बेबी कुमारी, सुनीता कुमारी, सुमन कुमारी, मुर्शीद रजा, महताब अली, शाहिद रजा, विराट कुमार, शत्रुघ्न कुमार के साथ-साथ पीआरओ मनीष कुमार मौजूद रहे.
















No comments