Header Ads

कंफर्ट चैलेंज की सुपरस्टार बनी बजाज प्लेटिना एच गियर -110 ...

इस दौरान ग्राहकों को नई बाइक की राइड के पश्चात उनका अनुभव पूछा गया साथ ही साथ दूसरे बाइक्स से इस बाइक की तुलना की गयी. उन्होंने बताया कि, ग्राहकों ने इस बाइक की काफी सराहना की.

- बाइक की आरामदायक राइड को लोगों ने सराहा.
- 200 ग्राहकों ने लिया राइड कम्फर्ट चैलेंज.   

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बजाज बाइक्स के अधिकृत विक्रेता कैलाश ऑटो के द्वारा बजाज प्लैटिना 110-एच गियर का कंफर्ट चैलेंज नगर भवन के पास आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान कैलाश ऑटो के अभिषेक कुमार, राजकुमार, जितेंद्र सिंह, ज्योति प्रकाश, मिथिलेश सिंह ने करीब 200 ग्राहकों को प्लेटिना एच गियर -110 बाइक का टेस्ट राइड कराया. इस दौरान ग्राहकों को नई बाइक की राइड के पश्चात उनका अनुभव पूछा गया साथ ही साथ दूसरे बाइक्स से इस बाइक की तुलना की गयी. उन्होंने बताया कि, ग्राहकों ने इस बाइक की काफी सराहना की.

बजाज ऑटो के प्रोपराइटर अमित सिंह ने बताया कि, इस बाइक में काफी कंफर्ट है. प्लेटिना एच गियर -110 अपनी श्रेणी की सबसे आरामदायक राइड देने में नंबर वन है. उन्होंने बताया कि, कार्यक्रम में कैलाश ऑटो के एमडी सुजीत कुमार के साथ रतन कुमार, रणविजय, रंजीत कुमार के साथ-साथ कई लोग मौजूद थे.

















No comments