Header Ads

Buxar Top News: नदाँव में शुरू हुआ फुटबॉल का महाकुंभ, पहले मैच में भोजपुर ने गाजीपुर को हराया ..


पंचकोशी मेला के सुवअसर पर मुखिया ग्रामीण स्पोर्टिंग क्लब नदाँव के द्वारा फुटबॉल मैचों की सीरीज़ आयोजित की जा रही है.

- पंचकोशी मेला के शुभ अवसर पर आयोजित की गई है मैचों की श्रृंखला.
- बिहार एवं उत्तर प्रदेश की टीमें ले रही है हिस्सा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार को ग्राम पंचायत नदाँव के मुखिया मुन्ना सिंह की अध्यक्षता में पंचकोशी मेला के सुवअसर पर मुखिया ग्रामीण स्पोर्टिंग क्लब नदाँव के द्वारा फुटबॉल मैचों की सीरीज़ आयोजित की जा रही है. प्रथम दिन का मैच भोजपुर बनाम गाजीपुर खेला गया, जिसमें भोजपुर 2-0 से विजयी रहा.
 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष मुनमुन सिंह और विशिष्ट अतिथि ललक राय प्रखंड अध्यक्ष मुखिया संघ बक्सर मौजूद रहे. आयोजक समिति में बब्लू यादव, रूपा जी, बिट्टू सिंह, रिंकू सिंह तथा नारद सेवा संस्थान के संयोजक मंटु कुमार "बबुआ जी" मौजूद रहे. कल का मैच महेन बनाम रामगढ होगा.
 














No comments