Buxar Top News: गौ सेवा के लिए सदैव रहूंगा तत्पर किया जाएगा गौशाला का विकास - विधायक ।
गोपाष्टमी के पावन अवसर पर स्टेशन रोड स्थित गौशाला परिसर में शनिवार को विशेष हवन पूजन हुआ.
- गोपाष्टमी के अवसर पर आदर्श गौशाला में आयोजित हुआ कार्यक्रम.
- मुख्य अतिथि के रुप में सदर विधायक रहे उपस्थित.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आदर्श गौशाला समिति बक्सर के तत्वाधान में गोपाष्टमी के पावन अवसर पर स्टेशन रोड स्थित गौशाला परिसर में शनिवार को विशेष हवन पूजन हुआ. इस दौरान यज्ञ का आयोजन कर गोपाष्टमी उत्सव को उल्लास से मनाया गया. आयोजन की अध्यक्षता समिति वरीय उपाध्यक्ष रोहतास गोयल ने की. इस मौके पर गौरक्षा के प्रांतीय प्रभारी व विद्वान डॉ परमेश्वर नाथ पंडित जी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गौ माता का पूजन किया गया और समाज कल्याणनार्थ सामूहिक रूप से यज्ञ हवन कर विश्व शांति का संदेश दिया गया. इस दौरान यजमान के रूप में सुरेश राय ने पूजन संपन्न कराने के बाद प्रसाद वितरण किया.
इस मौके पर उपस्थित सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने गौशाला के उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हुए यथासंभव सहयोग करने की बात कही. उन्होंने कहा कि हमारे देश में गौ माता सदा सर्वदा पूजनीय रही है एवं उनकी रक्षा हम सबका कर्तव्य होना चाहिए. विधायक ने कहा कि उनसे जब कभी भी गौशाला समिति सहयोग मांगेगी वह सदैव गौ माता की सेवा में उपस्थित हो जाएंगे.
दूसरी तरफ समिति के सदस्यों ने लोगों को गौशाला से जुड़कर गौ माता की सेवा करने की अपील की. समिति के वरिष्ठ सदस्य सत्यदेव प्रसाद ने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार गाय में करोड़ों देवताओं का वास है गौ की सेवा करने से जन्म जन्मांतर के पाप भी मिट जाते हैं. इस आयोजन में कई गणमान्य व प्रबुद्ध लोग शामिल हुए. जिनमें समिति के संगठन मंत्री बैकुंठ नाथ शर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र नाथ जायसवाल, भाजपा के नेता प्रदीप दुबे, जदयू के अशोक सिंह, संजय सिंह आर एस एस के प्रांतीय सह कार्यवाहक राजेंद्र कुमार, रेड क्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, हरिशंकर गुप्ता व मारवाड़ी महिला समिति की महिलाओं ने सक्रिय रुप से भागीदारी निभा कर गौ पूजन किया.
Post a Comment