Buxar Top news: हरित क्रांति का संकल्प : श्राद्ध में हुआ बोधि वृक्ष का रोपण, जीवन भर रहेगा परिजन के साथ का एहसास ..
श्राद्ध कर्म के मौके पर बोधि वृक्ष का रोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया गया.
- शिक्षक चला रहे है पर्यावरण के प्रति जागरूकता अभियान.
- परिजनों के साथ का एहसास कराएगा वृक्ष.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: धनसोई पंचायत के वार्ड संख्या आठ में शनिवार को बसपा नेता उमाराम की माता जी के श्राद्ध कर्म के मौके पर बोधि वृक्ष का रोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया गया. स्व राजनारायण राम की धर्म पत्नी जलेबिया देवी के मृत्यु पर उनके पुत्र बसपा नेता उमाराम और पंच गंगा राम ने उनके श्राद्ध कर्म को यादगार बनाने हेतु आसा-पर्यावरण सुरक्षा के संयोजक विपिन कुमार द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण सुरक्षा के अभियान का हिस्सा बनने का निर्णय लिया. शनिवार को आयोजित श्राद्ध कर्म के मौके पर आसा - पर्यावरण सुरक्षा के वृक्षमित्र सह शिक्षक हरेंद्र कुमार के नेतृत्व में बोधि वृक्ष का रोपण कर लोगो को संकल्प दिलाया गया कि ऐसे मौके पर वृक्षारोपण कर हम अपने पूर्वजो को श्रद्धांजलि देने के साथ साथ धरती माता के कर्ज को भी उतारेंगे. वृक्ष मित्र हरेंद्र कुमार ने कहा कि वृक्षों की अंधा-धुंध कटाई से धरती पर ऑक्सीजन की कमी होते जा रही हैआने वाले समय में धरती पर मानव का जीवन खतरे में पड़ने वाला है ऐसे में हमे हर मौके पर वृक्षारोपण करना होगा. श्राद्ध कर्म के मौके पर अपनी माता के नाम इन लोगो द्वारा पौधरोपण कर उन्हें अमर बना दिया गया. आज वो भले हमारे बीच नही है लेकिन उनके नाम पर लगा ये बोधी वृक्ष हमे आजीवन अपनी शीतल छाया प्रदान कर उनकी याद दिलाता रहेगा. मौके पर राजपति राम , शिव जी राम , संत विलाश राम,दिनेश राम , विजय राम, विन्देश्वरी राम, ईश्वर राम, मनोज राम, सुरेन्द्र राम, कामत राम, दीपक , उमा राम ,गंगा राम,राम केवल, राजकिशोर, कामेश्वर,रामाशीष, भिखारी, वकील सहित कई अन्य लोग शामिल रहे.
Post a Comment