Header Ads

Buxar Top News: गोपाष्टमी के अवसर पर रामजानकी आश्रम में विधि विधान से हुआ गौ पूजन ...

गोपाष्टमी के अवसर पर विधि विधान से गौ माता की पूजा की गई.

- भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने की साफ-सफ़ाई.
- महंत राजाराम शरण दास महाराज ने बताया गोपाष्टमी का महत्व.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गोपाष्टमी के अवसर पर नई बाजार स्थित श्री राम जानकी आश्रम में महंत राजा राम शरण दास जी महाराज के निर्देशन में विधि विधान से गौ माता की पूजा की गई. इस दौरान सर्वप्रथम भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गौसेवा की. कार्यकर्ताओं द्वारा गौशाला की साफ सफाई की गई तत्पश्चात गौ माता को स्नान करा कर उनको तिलक लगा आरती की गई जिसके बाद महंत राजाराम दास जी महाराज ने अपने हाथों से गौ माता को घी का लड्डू खिलाया तत्पश्चात सभी श्रद्धालुओं को पूजा का प्रसाद वितरित किया गया.

महंत श्री राजाराम शरण दास महाराज ने बताया कि गोपाष्टमी के दिन दिन भगवान कृष्ण एवम गौ माता की पूजा की जाती हैं. हिन्दू धर्म में गाय का स्थान माता के तुल्य माना जाता है, पुराणों ने भी इस बात की पुष्टि की हैं. भगवान श्री कृष्ण एवम भाई बलराम दोनों का ही बचपन गौकुल में बिता था, जो कि ग्वालो की नगरी थी. ग्वाल जो गाय पालक कहलाते हैं. कृष्ण एवम बलराम को भी गाय की सेवा, रक्षा आदि का प्रशिक्षण दिया गया था. गोपाष्टमी के एक दिन पूर्व इन दोनों ने गाय पालन का पूरा ज्ञान हासिल कर लिया था.

यह पूजा एवम उपवास कार्तिक शुक्ल पक्ष की अष्टमी के दिन होता हैं, इस दिन गौ माता की पूजा की जाती हैं. कहते हैं इस दिन तक श्री कृष्ण एवं बलराम ने गाय पालन की सभी शिक्षा ले कर, एक अच्छे ग्वाला बन गए थे.

इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गौसेवा में भाग लिया. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष निक्कू तिवारी, धनञ्जय मिश्रा, प्रमोद बाबा, झब्बू राय, रूपेश दूबे,अविनाश पाण्डेय, विवेक चौधरी, बिट्टू सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
 














No comments