Header Ads

Buxar Top News: खेल भावना जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित हुई मैराथन दौड़ प्रतियोगिता..

केसठ में मैराथन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. 


- तुलसी अतुल्य सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित हुआ मैराथन.
- दो वर्गों में आयोजित हुई प्रतियोगिता. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के केसठ़ प्रखंड में तुलसी अतुल्य सेवा संस्थान के तत्वावधान में तुलसी मैराथन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक रामाश्रय सिंह व संचालन गिरीश द्विवेदी व सौरभ पाठक ने संयुक्त रूप से किया. मैराथन का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य धन्नजय आर्य पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष अरविंद कुमार, राजद विधान सभा प्रत्याशी पप्पू यादव, मुखिया एकराशी संतोष कुमार, मुखिया केसठ धन्नजय कुमार, मुखिया कतिकनार सोनू सिंह, पूर्व मुखिया मणीयाॅ रामदेव सिंह ने संयुक्त रूप से किया.

पूर्व से निर्धारित इस मैराथन में सैकड़ो युवाओं ने अपनी धावक क्षमता का परिचय दिया. मैराथन की दौड़ दो वर्गों में हुई, पहली 5 किलोमीटर और दूसरी 11 किलोमीटर की हुई. दौड़ केसठ बस स्टैंड कन्या मध्य विद्यालय से शुरू होकर सिद्धिपुर बंगला होते हुए चीथड़ा पुल से फिर वापसी केसठ बस स्टैंड पर समाप्त हो गया. जिसमें पांच किलोमीटर की दौड़ में फफदर निवासी घनश्याम राम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वही ग्यारह किलोमीटर में कम्हरिया निवासी चंदन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
इसके बाद मैराथन के विजेताओं मे पाँच किलोमीटर के मैराथन मे प्रथम को 2101रुपए नगद, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र, द्वितीय को 1101 रुपए मेडल एवं प्रशस्ति पत्र और तृतीय को 701 रुपए नगद, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र तथा अन्य तीन को संतावना पुरस्कार एवं मेडल दिया गया. वही 11 किलोमीटर के मैराथन में प्रथम को 3001रुपए नगद, मेडल तथा प्रशस्ति पत्र द्वितीय को 2001 रुपए मेडल एवं प्रशस्ति पत्र और तृतीय को 1101 रुपए नगद के साथ मेडल तथा प्रशस्ति पत्र तथा अन्य दस को संतावना पुरस्कार एवं मेडल अतिथियों द्वारा देकर सम्मानित किया गया.

इस मैराथन के आयोजक रहे समाजसेवी कुंवर भीम सिंह ने बताया कि इस खेल का मुख्य उद्देश्य युवाओ के अंदर खेल के प्रति जागरूकता लाना और दौड़ के प्रति लगाव रखना है. उन्होंने बताया की इस तरह के आयोजन से समाज मे एकता आती है साथ ही धावकों का मनोबल भी बढ़ा रहता है.

- बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए केसठ से सोनू सिंह की रिपोर्ट.
 














No comments