Header Ads

Buxar Top News: बड़ी खबर: बोले विधायक, मचा हड़कंप ! कहा, अपने कुकृत्यों को छिपाने के लिए जिला प्रशासन ने किया यह काम ..

सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ़ मुन्ना तिवारी ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है.

- कहा छठ में नहीं पूरी थी तैयारियां,जानबूझकर घाटों का निरीक्षण करने से रोका.
- अपराध पर भी नहीं है अंकुश, बढ़ा है क्राइम का ग्राफ़.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने जिला प्रशासन के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है. उनका कहना है कि जिला प्रशासन ने एक सोची समझी साजिश के तहत छठ महापर्व के दौरान उनको मोटरबोट उपलब्ध कराने में देरी की, जिसके चलते वह ससमय घाटों का निरीक्षण नहीं कर सके. दरअसल ऐसा इसलिए किया गया ताकि प्रशासन अपने कुकृत्यों पर पर्दा डाल सके. विधायक ने कहा कि अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए उन्हें छठ के दिन संध्या में 6:00 बजे मोटर बोट उपलब्ध कराया गया. उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार ने अपने मातहतों को इस तरह का निर्देश दे रखा है कि वह किसी भी तरह नाकामियों की सही तस्वीर जनता के सामने आने दे. विधायक ने कहा कि अगर वह ससमय घाटों के निरीक्षण के लिए निकले होते तो शायद लोगों को घाटों पर पसरी गंदगी मरे हुए मवेशियों एवं खतरनाक घाटों के बीच अर्घ्य देने को मजबूर कर रहे प्रशासन की मंशा को कामयाब नहीं होने देते. और ऐसे में प्रशाशन का झूठ सबके सामने आ जाता. 

दूसरी तरफ जिले में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों से भी छुब्ध जब नजर आए. उन्होंने कहा कि नए आरक्षी अधीक्षक के आने के बाद जिले में आपराधिक गतिविधियों और तेज हो गई हैं. सदर विधायक ने साफ तौर पर कहा के जिले में प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासनिक अधिकारी अपनी कार्य शैली में परिवर्तन नहीं लाते हैं तो वह सड़क पर उतरने में भी गुरेज नहीं करेंगे.

 बहरहाल, विधायक के इस बयान ने प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है ! क्या सचमुच विधायक को छठ घाटों का निरीक्षण करने से रोका गया? और वाकई यह सच है तो यह सच बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है ...
 














No comments