Header Ads

Buxar Top News: अनाथालय की तरफ से छठ वर्तियो के बीच फल व नारियल का किया गया वितरण ..

नावानगर थाना क्षेत्र के सेवई टोला स्थित क्रेशन ज्योति सेवा संस्था अनाथालय के सौजन्य से   पडरिया, तेतरहण, बुढैला के  छठ घाटों पर वर्तियो के बीच फल-फूल, नारियल का वितरण किया गया.

- हर वर्ष किया जाता है छठ व्रतियों के बीच फल का वितरण.
- सामाजिक कार्यकर्ता रामराज सिंह करते हैं सेवा कार्य.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नावानगर थाना क्षेत्र के सेवई टोला स्थित क्रेशन ज्योति सेवा संस्था अनाथालय के सौजन्य से   पडरिया, तेतरहण, बुढैला के  छठ घाटों पर वर्तियो के बीच फल-फूल, नारियल का वितरण किया. जनकल्याणकारी संस्था के बैनर तले रामराज सिंह के नेतृत्व मे छठ वर्तियो की सेवा मे  कोई कमी न हो ईसके लिए सूर्योदय से पहले  ही आम का दातुन तथा चाय-बिस्किट का प्रबंध किया गया था. 

बताते चलें कि समाजसेवा के लिए समर्पित रामराज  सिंह हर साल लोक आस्था के प्रतीक महान पर्व छठ मे व्यक्तिगत रूप से घाटों  की साफ-सफाई के साथ  छठ प्रसाद का वितरण करते आ रहे हैं. 
 














No comments