Header Ads

अँखुआ के कपड़ा बैंक के खाताधारी बने जरूरतमंद, मदद के लिए आप भी बढ़ा सकते हैं हाथ ..

यह शिविर आगामी 1 सप्ताह तक चलाया जाएगा. जानकारी देते हुए संस्था के संयोजक आशुतोष दुबे ने बताया कि, संस्था के सदस्यों ने अभियान चलाकर लोगों से उनके अनुपयोगी हो चुके पुराने वस्त्रों को जुटाया था. 

- अंबेडकर चौक पर आयोजित किया गया है वस्त्र वितरण शिविर
- लोगों के सहयोग से चलाया जा रहा है बेहतरीन अभियान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जाड़े के मौसम में वंचितों तथा जरूरतमंदों की मदद को समाजसेवी संस्था अँखुआ ने एक विशेष अभियान शुरू किया है. संस्था के युवाओं ने नगर के अंबेडकर चौक के समीप अँखुआ कपड़ा बैंक के सौजन्य से वस्त्र वितरण शिविर का आयोजन किया गया है. बताया जा रहा है कि यह शिविर आगामी 1 सप्ताह तक चलाया जाएगा. जानकारी देते हुए संस्था के संयोजक आशुतोष दुबे ने बताया कि, संस्था के सदस्यों ने अभियान चलाकर लोगों से उनके अनुपयोगी हो चुके पुराने वस्त्रों को जुटाया था. जिन्हें इस शिविर के माध्यम से वितरित किया जाएगा. 


उन्होंने बताया कि शिविर में जरूरतमंद जरूरत के हिसाब से कपड़ों को आकर ले सकते हैं. वहीं, यदि कोई व्यक्ति अपने पुराने कपड़ों का दान देना चाहे तो वह भी इस शिविर में लाकर जमा करा सकता है, जिससे किसी जरूरतमंद की मदद हो सके. इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. कन्हैया मिश्र ने किया वहीं, मौके पर शिक्षक एवं समाजसेवी अखिलेश पांडेय भी उपस्थित थे.

संयोजक आशुतोष दुबे ने बताया कि हर जरूरतमंद इंसान को ठंड में तन ढकने के लिए कपड़े की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए आयोजित शिविर में चंदन कात्यायन, राजीव रंजन, शिवम पाठक, गौरव पाठक समेत अँखुआ के सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
















No comments