रविकांत मेमोरियल क्रिकेट: पहले दिन राँची ने दानापुर को हराया, आज बीएचयू व लखनऊ होंगे आमने-सामने ..
मैच शुरू होने से पूर्व आगत मुख्य अतिथियों द्वारा ट्रॉफी का अनावरण किया गया। विदित हो कि इस प्रतियोगिता के विजेता को 1लाख 51 हज़ार रुपयों की राशि विजेता को तथा उपविजेता को 51 हज़र रुपये की नकद राशि प्रदान की जाएगी.
- डुमरांव में आयोजित है महामुकाबला.
- कई राज्यों की टीमें ले रही हैं हिस्सा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमराँव अनुमंडल मुख्यालय स्थित राज हाई स्कूल के खेल मैदान में शुक्रवार से इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित शहीद रविकान्त सिंह आईपीएस क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारंभ हो गया. शुक्रवार को क्रिकेट का यह महामुकाबला रांची की टीम तथा दानापुर टीम के बीच खेला गया जिसका उद्घाटन सुबह 11 बजे हुआ. क्रिकेट के इस महामुकाबले का उद्घाटन नगर परिषद की मुख्य पार्षदा भागमनी देवी व शहीद रविकान्त सिंह के पिता श्री तारकेश्वर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.
मैच का उद्घाटन करने जाते मुख्य अतिथि |
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद शहीद रविकान्त सिंह के तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित की गई उसके बाद राष्ट्रीय गान के साथ मैच की शुरुआत हो गयी. मैच शुरू होने से पूर्व आगत मुख्य अतिथियों द्वारा ट्रॉफी का अनावरण किया गया। विदित हो कि इस प्रतियोगिता के विजेता को 1लाख 51 हज़ार रुपयों की राशि विजेता को तथा उपविजेता को 51 हज़र रुपये की नकद राशि प्रदान की जाएगी.
आज के मैच में राँची ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राँची ने 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाया. राँची की तरफ से भीष्म ने सर्वाधिक 67 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने दो छक्के व सात चौके लगाए. दीपक ने 30 रन, रौशन ने 24 रन बनाए. दानापुर की तरफ से गौरव ने 3, शहाबुद्दीन ने 2 तो वहीं राहुल और कुंदन ने 1-1 विकेट झटका. रनों का पीछा करने उतरी दानापुर की टीम की तरफ से मनीष 21, प्रभात 16, केशव 25 व रोहित ने नाबाद 52 और आदित्य ने नाबाद 39 रन बनाए. वही राँची की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अरुण व राजू ने 2-2 विकेट चटकाए. मैच काफी रोमांचक रहा जिसमें रोहित ने शानदार छक्के मारकर दानापुर को जीत दिलायी. रोहित ने तीन छक्के के पाँच चौके लगाए. इस तरह दानापुर ने पहले मैच को छह विकेट से जीत लिया. मैन ऑफ द मैच दानापुर के रोहित को दिया गया.
इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक तिवारी, रामनाथ तिवारी, संजय तिवारी, मनोज कुमार सिंह, संजय पाण्डेय, अखिलेश केसरी, मनोज जायसवाल, धर्मेन्द्र सिंह आदि लोग कमेंट्री बॉक्स में मौजूद रहे. मैच के दौरान कमेंटेटर के रूप में योगेन्द्र चतुर्वेदी व मनोज कुमार उपस्थित रहे. मोतिहारी के वेद प्रकाश व बक्सर के राजकमल मिश्रा ने अंपायर की भूमिका निभायी. आज के पहले मैच में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. पूल-ए का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच आज वाराणसी बीएचयू बनाम लखनऊ के बीच खेला जाएगा.
Post a Comment