मुख्यमंत्री ने जिले को दिया 661 करोड़ की 242 योजनाओं का तोहफा, बेरोजगारों को सौंपी गाड़ियों की चाबी ..
उन्होंने उपस्थित जनसमूह खासकर महिलाओं से शराबबंदी में उनका सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया साथ ही दहेज उन्मूलन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जा रहे अभियान जल जीवन हरियाली के पक्ष में 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला में भागीदारी सुनिश्चित कराने की बात कही.
- जल-जीवन-हरियाली यात्रा के अंतर्गत बक्सर पहुंचे थे मुख्यमंत्री
- जनता से मांगा जल-जीवन-हरियाली अभियान में सहयोग
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जल-जीवन-हरियाली यात्रा के अंतर्गत बक्सर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के 12 लाभुकों के बीच गाड़ियों के चाबियों का वितरण किया.
इसके पूर्व अपनी यात्रा के तहत मुख्यमंत्री के हेलीपैड पर उतरने पर जदयू कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ के जगह फूलों के पौधे उन्हें भेंट किए. इस दौरान प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, परिवहन मंत्री संतोष निराला के साथ-साथ जदयू के जिलाध्यक्ष विंध्याचल कुशवाहा, उपाध्यक्ष रवि राज, जदयू नेता विनोद सिंह भरत मिश्रा, संजय सिंह राजनेता समेत जदयू के कई नेता मौजूद रहे.
यात्रा की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री सर्वप्रथम आचार्य शिवपूजन सहाय की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ-साथ पार्क एवं पोखरे का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग के उद्यान, आत्मा के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया. उन्होंने कृषि विभाग के द्वारा लगाए गए शिविर में किसानों के द्वारा ड्रिप इरिगेशन के साथ-साथ बागवानी मिशन के अंतर्गत की गई खेती के नमूने देखें. उन्होंने मशरूम उत्पादन तथा मधुमक्खी पालन का भी स्टॉल देखा.
12 लाभुकों को मुख्यमंत्री ने दी वाहनों की चाबी:
उसके बाद मुख्यमंत्री ने ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत लगाए गए शिविर में पहुंचकर 12 चयनित लाभुकों को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत गाड़ियों की चाबियां सौंपी. मौके पर उनके साथ परिवहन मंत्री संतोष निराला के साथ-साथ परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल के साथ-साथ जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज रजक एवं परिवहन विभाग के अन्य कर्मी मौजूद थे.
रेन वाटर हार्वेस्टिंग तथा सोलर से चलने वाले जानवरों के प्याऊ का भी किया निरीक्षण:
मुख्यमंत्री ने अपनी यात्रा के दौरान रेन वाटर हार्वेस्टिंग तथा सोलर से चलने वाले जानवरों के प्याऊ का भी निरीक्षण किया. साथ ही साथ उन्होंने पोखरे के निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी को पोखरे को और भी बेहतर तथा समृद्ध बनाने के लिए निर्देशित किया.
योजनाओं के शिलान्यास के साथ-साथ पुस्तिका का किया विमोचन:
परिभ्रमण के पश्चात मुख्यमंत्री सभा स्थल पर पहुंचे. जहां मंच पर माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया. तत्पश्चात उन्होंने रिमोट दबाकर 261 करोड़ की 242 योजनाओं का शिलान्यास किया. फिर बक्सर की विकास यात्रा से संबंधित एक पुस्तिका का विमोचन किया. मंच पर मुख्यमंत्री के साथ साथ परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, डुमराँव विधायक ददन पहलवान, सदर विधायक संजय तिवारी, महिला आयोग की अध्यक्षा दिलमणि देवी, जदयू नेत्री अंजुम आरा, प्रधान सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय के साथ-साथ लोजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह मौजूद रहे.
शराबबंदी के बाद अब पर्यावरण संरक्षण के अभियान में भी मुख्यमंत्री ने मांगा सहयोग:
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने लोगों को जल जीवन हरियाली का उद्देश्य समझाया. उन्होंने बताया कि, खेतों में पराली जलाने से किस प्रकार पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है. उन्होंने उपस्थित जनसमूह खासकर महिलाओं से शराबबंदी में उनका सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया साथ ही दहेज उन्मूलन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जा रहे अभियान जल जीवन हरियाली के पक्ष में 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला में भागीदारी सुनिश्चित कराने की बात कही.
इस माह के अंत तक बदले जाएंगे सभी पुराने तार:
मंच से बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, इसी माह के अंत तक बिजली के सभी खंभों पर पुराने तार बदल दिए जाएंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कृषि विभाग के द्वारा सभी किसानों को खेतों तक बिजली पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा ताकि वह पंपसेट चलाकर खेतों का पटवन कर सकें.
सभा स्थल पर दिखी महिलाओं की भीड़:
मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान जहां दूरदराज से लोगों का हुजूम पहुंचा था वहीं, सभा स्थल पर महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गई. कुछ महिलाएं अपने बच्चों को भी लेकर पहुंचे थीं. भीड़ को देखते हुए सभा स्थल पर बड़े-बड़े एलईडी स्क्रीन भी लगाए गए थे. जहां मुख्यमंत्री तथा अन्य नेताओं के अभिभाषण को लाइव दिखाया जा रहा था. वहीं जीविका कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व कई प्रकार के जागरूकता गीत गाकर लोगों को जागरूक किया. वही मोनालिसा प्रशिक्षण एवं कल्याण संस्थान के द्वारा भी जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को लेकर जागरूकता नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया था.
Post a Comment