महिला के साथ गैंगरेप मामले में दो गिरफ्तार, मुख्य अभियुक्त की तलाश जारी ..
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान होने पर पहले बिट्टू तिवारी को उठाया जिसके बाद उसकी निशानदेही पर चुन्नू सिंह को भी उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया हालांकि मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है
महिला थानाध्यक्ष के साथ मेडिकल कराने जाती पीड़िता |
- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई थी पहचान
- धोखे से बुलाकर किया गया गैंगरेप.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: युवती से गैंगरेप मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक होटल के सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद तीन आरोपितों में से दो की पहचान कर ली गई जिसमें एक नगर के गोलंबर का रहने वाला बिट्टू तिवारी तथा दूसरा कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के नुआंव का रहने वाला चुन्नु सिंह बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान होने पर पहले बिट्टू तिवारी को उठाया जिसके बाद उसकी निशानदेही पर चुन्नू सिंह को भी उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया हालांकि मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है बताया जा रहा है कि वह बक्सर छोड़कर भाग गया है पुलिस ने बताया कि उसकी पहचान हो गई है शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया.
मामले की पुष्टि करते हुए मुख्यालय डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि, दो आरोपितों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है तथा एक अन्य की तलाश जारी है.
बता दें कि, बुधवार की रात नगर के विश्वामित्र विहार होटल में एक विवाहिता के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई थी. जिसमें महिला ने अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उसके किसी परिचित ने उसे बहला-फुसलाकर होटल में ले जाकर स्वयं तथा दो दोस्तों के साथ मिलकर उसका गैंगरेप किया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी.
Post a Comment