Header Ads

व्यापक सुरक्षा इंतजामों के बीच मुख्यमंत्री की हरियाली यात्रा सम्पन्न ..

काफी पूर्व मुख्यमंत्री के सुरक्षा कर्मी सभा स्थल के समीप पहुंच गए थे जहां उन्होंने बेहतर ढंग से सुरक्षा के एक-एक बिंदुओं पर पड़ताल की. इस दौरान जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह, उप विकास आयुक्त अरविंद वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा भी सुरक्षाकर्मियों के साथ भ्रमणशील रहे.
आचार्य शिवपूजन सहाय को नमन करते मुख्यमंत्री

- घंटों पूर्व से ही सुरक्षा इंतजामों की हो रही थी समीक्षा.
- पानी के बोतल से लेकर चुनौटी तक था मना.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: साहित्य के शिव कहे जाने वाले आचार्य शिवपूजन सहाय की जन्मस्थली उनवाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हरियाली यात्रा को लेकर प्रशासन के द्वारा चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. मुख्यमंत्री के हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया था. कार्यक्रम शुरू होने से काफी पूर्व मुख्यमंत्री के सुरक्षा कर्मी सभा स्थल के समीप पहुंच गए थे जहां उन्होंने बेहतर ढंग से सुरक्षा के एक-एक बिंदुओं पर पड़ताल की. इस दौरान जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह, उप विकास आयुक्त अरविंद वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा भी सुरक्षाकर्मियों के साथ भ्रमणशील रहे.
 सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेते जिलाधिकारी उप विकास आयुक्त तथा मुख्यमंत्री सुरक्षा में लगे आदित्य कुमार

पिछली यात्राओं की दुर्घटनाओं को लेकर प्रशासन था सतर्क:

पिछली यात्राओं में हुई अप्रिय घटनाओं के मद्देनजर प्रशासन मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर इतना सतर्क था कि, इटाढ़ी बाज़ार से लेकर सभा स्थल तक विभिन्न चौक चौराहों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. इस दौरान पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी में मुस्तैद नजर आ रहे थे. कार्यक्रम में पहुंचे लोगों के वाहन सभा स्थल से तकरीबन 400 मीटर दूर ही खड़े करवा दिए गए थे. इसके अतिरिक्त कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाले लोगों की मेटल डिटेक्टर के अतिरिक्त सामान्य तलाशी भी जा रही थी. हालांकि, महिलाओं के मामलों में कुछ नरमी बरती जा रही थी. बावजूद इसके पानी की बोतल से लेकर खैनी की डिबिया तक सभा स्थल में प्रतिबंधित थी.

25 मिनट देरी से शुरु हुआ कार्यक्रम, गेरुआबांध की यात्रा के साथ हुआ सम्पन्न:

तय समय 12:05 से तकरीबन 25 मिनट विलंब से 12:29 पर जैसे ही मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की गड़गड़ाहट सुनाई दी हेलीपैड पर मौजूद जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह तथा एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के साथ-साथ मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे  सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए. प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि परिवहन मंत्री संतोष निराला तथा जदयू-भाजपा नेताओं के द्वारा उपहार स्वरूप फूल के पौधे प्रदान करने के पश्चात मुख्यमंत्री पोखर तथा पार्क का अनावरण करने पहुंच गए. तत्पश्चात वह पुनः सभा स्थल पर लौटे. इस दौरान उनके मार्ग के दोनों तरफ 3 लेयर में पुलिस फोर्स खड़ी कराई गई थी जो कि, सभा स्थल तक यथावत मौजूद रही. 

जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर लोगों से सीएम ने माँगा सहयोग:

सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से सभी अभियानों की तरह  जल-जीवन-हरियाली अभियान को भी सफल बनाने की अपील की साथ ही साथ उन्होंने मानव श्रृंखला में भी सबकी भागीदारी  की बात कही. कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के पैतृक गांव गेरुआबांध को निकले.
















No comments