Header Ads

बैंक में लगी आग, स्थानीय लोगों के प्रयास से टला बड़ा हादसा ..

बताया कि, बैंक में आग लगने की बात सुनने पर वह तुरंत ही मौके पर पहुंचे. हालांकि, मौके पर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि शार्ट सर्किट से केवल वायरिंग पैनल में मामूली आग लगी है. जिससे कि, कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ है.

- नगर के सिंडीकेट बैंक में लग गई थी शॉर्ट सर्किट से आग.
- शाखा प्रबंधक तथा स्थानीय लोगों की पहल से टला बड़ा हादसा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के पुराना थाना रोड में रविवार की सुबह उस वक्त अफरातफरी का माहौल कायम हो गया जब स्थानीय सिंडिकेट बैंक में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी. रविवार को बैंक बंद रहने के कारण आग लगने का पता उस वक्त लगा जब आस पास के लोगों ने बैंक से धुआं निकलता देखा. स्थानीय लोगों ने तुरंत ही अग्निशामक को फोन किया. हालांकि, अग्निशामक आने से पूर्व ही स्थानीय लोगों तथा बैंक के शाखा प्रबंधक की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया.

इस बाबत जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक शिवमंगल ने बताया कि, बैंक में आग लगने की बात सुनने पर वह तुरंत ही मौके पर पहुंचे. हालांकि, मौके पर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि शार्ट सर्किट से केवल वायरिंग पैनल में मामूली आग लगी है. जिससे कि, कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने स्थानीय लोगों का धन्यवाद दिया.
















No comments