आंगनबाड़ी सेविका के चयन में गड़बड़ी, जिलाधिकारी से शिकायत
आवेदन में बताया है कि, गोप नुआंव गांव में अनुसूचित जाति के 495 लोग रहते हैं. जबकि, मुस्लिम नट बिरादरी के 30-40 लोग गांव में रहते हैं. चयनित आंगनबाड़ी सेविका मुस्लिम नट बिरादरी से आती है जबकि, उनका चयन अनुसूचित जाति बताकर किया गया है.
- गलत जाति प्रमाण पत्र के आधार पर चयन की कही बात.
- सदर प्रखंड के छोटका नुआंव पंचायत का है मामला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखंड के छोटका नुआंव पंचायत के गोप नुआंव गाँव के वार्ड संख्या 8 में आंगनबाड़ी सेविका के चयन में गड़बड़ी की शिकायत जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह से की गई है.
मामले में आंगनबाड़ी सेविका चयन सूची में दूसरे स्थान पर रही स्थानीय निवासी मनोहर राम की पुत्री पूजा कुमारी ने जिलाधिकारी को दिए गए अपने आवेदन में बताया है कि, स्थानीय पंचायत के गोप नुआंव गांव के वार्ड संख्या 8 में सूरज कुमार की पत्नी संगीता कुमारी का चयन आंगनबाड़ी सेविका के रूप में किया गया है. उन्होंने चयन हेतु अनुसूचित जाति के होने का प्रमाण पत्र समर्पित किया है. जबकि, वह अनुसूचित जाति से नहीं बल्कि, मुस्लिम नट बिरादरी आती हैं.
उन्होंने अपने आवेदन में बताया है कि, गोप नुआंव गांव में अनुसूचित जाति के 495 लोग रहते हैं. जबकि, मुस्लिम नट बिरादरी के 30-40 लोग गांव में रहते हैं. चयनित आंगनबाड़ी सेविका मुस्लिम नट बिरादरी से आती है जबकि, उनका चयन अनुसूचित जाति बताकर किया गया है. ऐसे में यह चयन अवैध है. उन्होंने जिलाधिकारी से इस संदर्भ में उचित कार्यवाही करने की मांग की है.
इस संदर्भ में पूछे जाने पर आई.सी.डी.एस. के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शशिकांत पासवान ने बताया कि, इस तरह का मामला बेहद गंभीर है. अगर इस तरह की शिकायत सत्य पाई जाती है तो सेविका को चयन मुक्त कर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.













Post a Comment