Header Ads

रविकांत मेमोरियल क्रिकेट: पुनिया की धारदार गेंदबाजी एवं शुभम के ताबड़तोड़ छक्कों की मदद से कोलकाता फाइनल विनर ..

इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शुभम को मिला जिसने एक ही मैच में लगातार पाँच छक्के जड़ दिए थे. दानापुर के रोहित राज को बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार मिला जिसने पहले ही मैच में अर्धशतक व दूसरे मैच में जबरदस्त 42 रन बनाए. दानपुर के कुन्दन गुप्ता को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार मिला. कोलकाता के हर्षित कौशिक को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला.

- 4 विकेट से जीता कोलकाता, गेंद बाकी रहते हासिल की जीत.
- फाइनल मुकाबले को देखने के लिए जुटी हजारों दर्शकों की भीड़.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित शहीद रविकान्त सिंह आईपीएस क्रिकेट टूर्नामेन्ट का फाइनल मुकाबला कोलकाता बनाम दानापुर रेलवे के बीच खेला गया. आज मैदान में सुबह से ही धूप निकल चुकी थी. आज के फाइनल मुकाबले में उद्घाटनकर्ता के रूप में शहीद रविकान्त सिंह के पिता तारकेश्वर सिंह व अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह मौजूद रहे. 


मैच शुरू होने से पूर्व डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह, तारकेश्वर सिंह, मुरली सिंह, मनोज कुमार सिंह उर्फ राज सिंह ने दोनों ही टीम के खिलाड़ियों के साथ परिचय प्राप्त किया. दोनों ही टीमों के कप्तान केशव कुमार व आलोक शर्मा ने डीएसपी को फूल देकर स्वागत किया. आज के मैच के रेफरी नीरज सिंह ने दोनों अंपायर वेद प्रकाश व राजीव कमल मिश्रा ने दोनों कप्तानों को बीच मैदान में ले जाकर टॉस किया. दानापुर रेलवे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया.
     

 दानापुर की तरफ से ओपनिंग करने उतरे दोनों प्रभात और राकेश ने जबरदस्त शुरुआत की. 76 के स्कोर पर दानापुर का पहला विकेट गिरा जब प्रभात 23 रन बनाकर आउट हुए। ओपनर राकेश ने धुँवाधार 51 रन मारे. मंगल 6, कुन्दन 2, साहिल 4, कमल 3, शहाबुद्दीन 1 रन बनाए. पिछले दोनों मैच के हीरो रहे रोहित राज ने मात्र 19 रन बनाए। कप्तानी पारी खेलते हुए केशव ने 34 रन बनाए. कोलकाता की तरफ से पुनिया ने अपना पहला ओवर मेडन कराया. पुनिया ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में 2 मेडन रखते हुए मात्र 21 रन खर्च किए और दो विकेट चटकाए. पुनिया की गेंद पर ही रोहित राज छक्का लगाने के चक्कर मे सीमारेखा के पास कैच पकड़ लिए गए. कोलकाता की तरफ से सोनू 2, चंद्रपाल और अरुन ने 1-1 विकेट लिए. दानापुर की टीम ने 25 ओवर खेलते हुए 7 विकेट की नुकसान पर 153 रन बनाए और कोलकाता के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा.
    
 बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता टीम की तरफ से सागर कल्याण 29, शुभम देव 66, दीपक पुनिया 23, अरुन 1, आलोक 1, राहुल 4, चन्द्रपाल नाबाद 12 व हर्षित ने नाबाद 4 रन बनाए. मैच में एक समय ऐसा आया जब कोलकाता के शुभम देव ने शहाबुद्दीन के एक ही ओवर में पाँच छक्के जड़ दिए. शुभम देव ने 66 रन की पारी के लिए 48 गेंद खेले जिसमें 5 छक्के व चार चौके शामिल रहे. दानापुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कुन्दन 3, गौरव, राहुल व केशव ने 1-1 विकेट लिए.
     कोलकाता की टीम ने 19.2 ओवर खेलते हुए ही 6 विकेट गंवा कर 154 रन बना लिए और इस फाइनल मुकाबले को 4 विकेट से जीत लिया.
      इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शुभम को मिला जिसने एक ही मैच में लगातार पाँच छक्के जड़ दिए थे. दानापुर के रोहित राज को बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार मिला जिसने पहले ही मैच में अर्धशतक व दूसरे मैच में जबरदस्त 42 रन बनाए. दानपुर के कुन्दन गुप्ता को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार मिला. कोलकाता के हर्षित कौशिक को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला.
   पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मंच पर पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के के सिंह, तारकेश्वर सिंह मौजूद रहे. विजेता टीम को ट्रॉफी पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रदान किया गया. मैच के दौरान ग्यारह लोगों को पुरस्कार भी प्रदान किया गया.
         मैच में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा उपस्थित हुए. इस टूर्नामेंट के आयोजन में सचिव नागेन्द्र नाथ ओझा, अध्यक्ष आशीष पाण्डेय, डॉ अजीत सिंह, संजय शर्मा, दिलीप शर्मा, बॉर्डर, हरिओम सिंह, दीपक यादव,पंकज दुबे, संजय प्रसाद आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही. मैच के दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक तिवारी, रामनाथ तिवारी, संजय तिवारी, नन्दजी सिंह, अजय कुमार, रिंकू चौबे, कमल चौरसिया, राकेश सोनी, अजय सोनी, आशुतोष त्रिपाठी, विक्की सिंह, अरविंद शर्मा, चंदन सिंह आदि मौजूद रहे. फाइनल मैच को देखने के लिए हजारों दर्शक मैदान में जुट गए थे.
















No comments