Header Ads

कैदी मृत्यु मामले की जांच करने पहुंचे चिकित्सा उपनिदेशक ..

उन्होंने जेल के पदाधिकारियों से भी यह पता लगाया कि, किन परिस्थितियों में उक्त कैदी की मृत्यु हो गई थी. बाद में उन्होंने सभी बयानों को कलमबंद कर लिया, जिसे वह अग्रेतर कार्रवाई के लिए मुख्यालय को सौंपेंगे.

- मृत कैदी के परिजनों के साथ-साथ साथी कैदियों से भी की बातचीत.
- कारा प्रशासन से ली जानकारी, मुख्यालय को सौंपेंगे रिपोर्ट.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पिछले दिनों जेल में बंद कैदी की मृत्यु के मामले में जांच करने के लिए कारा मुख्यालय से मिले निर्देशों के आलोक में जांच करने के लिए विभाग के चिकित्सा उपनिदेशक बक्सर पहुंचे. बताया जा रहा है कि, सोमवार की देर शाम वह बक्सर पहुंचे थे, जिसके बाद मंगलवार की अहले सुबह उन्होंने केंद्रीय कारा तथा महिला कारा का निरीक्षण किया. केंद्रीय कारा का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने मृत बंदी सुरेश कुम्हार के जेल में बंद अन्य परिजनों से पूछताछ की.

उसके साथ ही उन्होंने सुरेश कुम्हार के वार्ड में रह रहे अन्य कैदियों से भी कई जानकारियां प्राप्त की. यही नहीं उन्होंने जेल के पदाधिकारियों से भी यह पता लगाया कि, किन परिस्थितियों में उक्त कैदी की मृत्यु हो गई थी. बाद में उन्होंने सभी बयानों को कलमबंद कर लिया, जिसे वह अग्रेतर कार्रवाई के लिए मुख्यालय को सौंपेंगे.

बता दें कि, पिछले 31 दिसंबर की रात को जेल में बंद एक कैदी सुरेश कुमार की तबीयत खराब हो जाने के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसने 1 जनवरी को सुबह-सुबह दम तोड़ दिया. बाद में मृत बंदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर भी कई तरह के आरोप लगाए थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए जेल आईजी मिथिलेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर मामले की जांच चिकित्सा उपनिदेशक प्रशांत कुमार को सौंपी गई थी.


















No comments