चौसा रेलवे स्टेशन के विकास के लिए यात्री संघर्ष मोर्चा देगा धरना ..
कहा कि, चौसा शेरशाह सूरी की विजयस्थली तथा वर्तमान में देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 1320 मेगावाट थर्मल पावर का उद्घाटन किया गया लेकिन, स्टेशन के स्थापित होने से लेकर आजतक उत्तरप्रदेश तथा बिहार के सीमावर्ती स्टेशन के प्रति रेलवे बोर्ड के अधिकारियों तथा सरकार का स्टेशन पर कोई ध्यान नहीं है.
- सदस्यों ने की बैठक एक स्वर में लिया निर्णय
- कहा, उपेक्षा का शिकार है चौसा रेलवे स्टेशन
बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर: यात्री संघर्ष मोर्चा चौसा बक्सर के बैनर तले पाँच सूत्री मांग को लेकर 30 जनवरी को चौसा रेलवे स्टेशन पर अनशन करने का निर्णय लिया गया हैं. मोर्चा के संयोजक डॉ मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में चौसा आदर्श उच्च विद्यालय के खेल मैदान में एक बैठक आयोजित की गयी.
बैठक को सम्बोधित करते हुए डॉ. यादव ने कहा कि, चौसा शेरशाह सूरी की विजयस्थली तथा वर्तमान में देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 1320 मेगावाट थर्मल पावर का उद्घाटन किया गया लेकिन, स्टेशन के स्थापित होने से लेकर आजतक उत्तरप्रदेश तथा बिहार के सीमावर्ती स्टेशन के प्रति रेलवे बोर्ड के अधिकारियों तथा सरकार का स्टेशन पर कोई ध्यान नहीं है जबकि, संघर्ष मोर्चा द्वारा अनेकों बार रेल मंत्री, रेल राज्यमंत्री,रेलवे के उच्च पदस्थ अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा गया फिर भी चौसा रेलवे स्टेशन उपेक्षित हैं.
डॉ.मनोज ने बताया कि पांच सूत्री मांगों में श्रमजीवी एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस, मंडुवाडीह पटना जनशताब्दी का ठहराव, महिला तथा पुरुषों के लिए वातानुकूलित प्रतीक्षालय की व्यवस्था, चौसा रेलवे स्टेशन पर रेलवे आरक्षण केंद्र की व्यवस्था, यात्री शेड की रिमॉडलिंग की व्यवस्था, सेकंड क्लास का प्रतीक्षालय को महिला तथा पुरुष के लिए अलग अलग और नवीनीकरण की व्यवस्था, वाराणासी से पटना तक तीसरी लाइन का विस्तारीकरण तथा चौसा ओवरब्रिज के अधूरे पड़े का कार्य को अविलंब पूरा कराए जाने की मांग शामिल है.
इस बैठक में अध्यक्ष रामाशीष कुशवाहा, उपाध्यक्ष रामेश्वर चौहान, महासचिव अभिमन्यु कुशवाहा, नितेश कुमार उपाध्याय, शैलेश कुशवाहा, कैप्टन यमुना सिंह कुशवाहा, कमलेश सिंह, हृदयनारायण मौर्य, अरुण कुशवाहा, उदय यादव, श्याम जी चौरसिया,जगदम्बा वैध, चंदन चौधरी, संतोष चौधरी, सैय्यद नसीम, भारत पांडेय इत्यादि लोग उपस्थित रहे.
Post a Comment