विरासत की तस्वीरों को नन्हे हाथों ने कागजों पर उकेरा ..
बताया कि, शनिवार को कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए स्थल चित्रांकन प्रतियोगिता होगी, जिसका विषय होगा- "हमारे सांस्कृतिक विरासत/ बक्सर के स्मारक.
- संग्रहालय सप्ताह के प्रथम दिन आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता.
- कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा संग्रहालय निदेशालय के निर्देश पर आयोजित किया गया है कार्यक्रम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार सरकार के निर्देशानुसार कला संस्कृति एवं युवा विभाग के संग्रहालय निदेशालय के अंतर्गत राज्य के सभी प्रमुख संग्रहालय में 24 से 31 जनवरी तक एक साथ संग्रहालय सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है.
इसी कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के सीताराम उपाध्याय संग्रहालय प्रांगण में सप्ताह के प्रथम दिन निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा तीन से 7 तथा कक्षा 8 से 10 तक के सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों के 96 बच्चों ने हिस्सा लिया.
जानकारी देते हुए पटना संग्रहालय के गाइड डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि, शनिवार को कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए स्थल चित्रांकन प्रतियोगिता होगी, जिसका विषय होगा- "हमारे सांस्कृतिक विरासत/ बक्सर के स्मारक. उन्होंने बताया कि, कार्यक्रम के दौरान उनके साथ साथ डॉ. नागेंद्र मिश्रा, शाहाब मंजर एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि तथा शिक्षक तथा संग्रहालय के सभी कर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.
Post a Comment