Header Ads

नगर परिषद के विरुद्ध दर्ज लोक शिकायतों की हुई सुनवाई ..

नगर परिषद के विरुद्ध दायर किए गए विभिन्न परिवादों की सुनवाई लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के द्वारा की गई. जिसमें शिकायतकर्ताओं के समक्ष उपस्थित होकर नगर परिषद के अधिकारियों ने परिषद का पक्ष रखा. 
अपनी पारी का इंतजार करते परिवादी एवं चेंबर के अंदर बैठे नगर परिषद के अधिकारी

- लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित हुए नगर परिषद के अधिकारी.
- बक्सर एवं डुमरांव नगर परिषद की विभिन्न समस्याओं को लेकर दर्ज किए गए थे परिवाद.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत नगर परिषद बक्सर तथा डुमराँव के विरुद्ध विभिन्न जन शिकायतों की सुनवाई शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष की गई. मौके पर बक्सर नगर परिषद के सिटी मैनेजर असगर अली तथा प्रधान लिपिक यशवंत कुमार नगर परिषद के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद थे.

बताया गया कि, नगर परिषद के विरुद्ध दायर किए गए विभिन्न परिवादों की सुनवाई लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के द्वारा की गई. जिसमें शिकायतकर्ताओं के समक्ष उपस्थित होकर नगर परिषद के अधिकारियों ने परिषद का पक्ष रखा. बता दें कि, नगर परिषद क्षेत्र में विभिन्न नागरिक सुविधाओं में खामियां उजागर होने पर जन शिकायतें दर्ज कराई गई थी, जिनकी सुनवाई के लिए 24 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई थी.


















No comments