Header Ads

भूमि विवाद मामलों में सुस्त पदाधिकारियों का वेतन काटने का निर्देश ..

इसमें कोताही बरतने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. मामलों की विस्तृत समीक्षा के उपरांत यह पाया गया कि, दायर मामलों पर संज्ञान लेते हुए परिवादियों के परिवादों को निष्पादित किया जा रहा है.

- जिला पदाधिकारी ने लोक शिकायत निवारण समीक्षा बैठक का हुआ  आयोजन
- एसपी ने भी दिया थानेदारों को निर्देश, शिकायतों की सुनवाई में अवश्य रहें उपस्थित. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 के तहत दायर परिवाद के निवारण एवं लोक शिकायत समीक्षा बैठक जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई.

सुबह 11:30 बजे से आयोजित इस बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि, लोक शिकायत निवारण में कार्यालयों में दायर मामलों को त्वरित गति से निष्पादित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता की सूची में शामिल है. इसमें कोताही बरतने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. मामलों की विस्तृत समीक्षा के उपरांत यह पाया गया कि, दायर मामलों पर संज्ञान लेते हुए परिवादियों के परिवादों को निष्पादित किया जा रहा है.

डीएम ने बताया कि, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को पूर्व में दिए गए निर्देशों के आलोक में प्रत्येक शनिवार को जमीन से संबंधित विवादों के लिए शिविर लगाना है तथा शिविर से संबंधित कार्यवाही को निर्दिष्ट वेबसाइट पर अपलोड करना है. इस दौरान ससमय कार्यवाही अपलोड नहीं किए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए दोषी पदाधिकारियों के एक दिन के वेतन को स्थगित करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण से संबंधित मामलों को प्राथमिकता से निष्पादित करने का निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिया.

मौके पर उपस्थित एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि, लोक शिकायत निवारण कार्यालय में संबंधित थाना प्रभारी सुनवाई के दौरान निश्चित रूप से उपस्थित रहें. विशेष परिस्थिति में प्राधिकृत कर्मी को निश्चित रूप से भेजा जाए. बैठक में अपर समाहर्ता चंद्रशेखर, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज रजक, डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारी हरेंद्र राम, बक्सर पुलिस उपाधीक्षक सतीश कुमार, डुमराँव पुलिस उपाधीक्षक के.के. सिंह के साथ-साथ मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार गुप्ता समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी तथा थाना प्रभारी उपस्थित रहे.


















No comments