Header Ads

स्वामी विवेकानंद ने कही थी दरिद्र, शोषित, वंचितों की पूजा की बात - अनुराग श्रीवास्तव

स्वामी विवेकानंद आधुनिक भारत के युग पुरुष थे जिन्होंने दरिद्र, शोषित, वंचितों की पूजा करने की बात कही थी. आज समाज में स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को जन-जन तक फैलाने की जरूरत है. इसे व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण हो सके.

- स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह के अवसर पर बोल रहे थे एन.वाई.के. महानिदेशक प्रतिनिधि
- अन्य कार्यक्रमों का भी हुआ आयोजन.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्वामी विवेकानंद जयंती युवा सप्ताह के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र बक्सर के द्वारा राजपुर प्रखंड के कटारिया गांव में ब्यूटी सिलाई सेंटर में के द्वारा कला कौशल दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घघाटन नेहरु युवा केंद्र के महानिदेशक प्रतिनिधि अनुराग श्रीवास्तव एवं समाजसेवी अनिल सिंह के द्वारा स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि करके किया गया. 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महानिदेशक प्रतिनिधि अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि, स्वामी विवेकानंद आधुनिक भारत के युग पुरुष थे जिन्होंने दरिद्र, शोषित, वंचितों की पूजा करने की बात कही थी. आज समाज में स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को जन-जन तक फैलाने की जरूरत है. इसे व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण हो सके.

इस दौरान हस्तनिर्मित वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम का संचालन राजीव प्रकाश और धन्यवाद ज्ञापन नेहा कुमारी के द्वारा किया गया. कार्यक्रम के अंत में फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली ग्राम कटरियां से पुरैनी तक निकाली गयी जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवक युवतियों ने भाग लिया.

मौके पर अनुराधा कुमारी, आरती कुमारी, अनुष्का कुमारी,  विवेक कुमार, सरिता कुमारी, रानी कुमारी, वंदना कुमारी, आराधना कुमारी, ब्यूटी कुमारी, सलोनी कुमारी, स्नेहा कुमारी, जिज्ञासा कुमारी, सोनाली कुमारी, अंशु कुमारी, आकृति कुमारी, प्रिया कुमारी, जिज्ञासु कुमार, मुकेश पाल, नेहा कुमारी, पूजा कुमारी, श्रेया कुमारी इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित हुए.


















No comments