साबित खिदमत फाउंडेशन ने मंदिर समेत दो स्थानों पर लगवाए सबमर्सिबल व चापानल ..
बताया कि, फाउंडेशन के द्वारा नियमित रूप से समाज सेवा के क्षेत्र में कई कार्य किए जाते रहते हैं. इसी क्रम में ढकाइच गांव में बन रही भगवान बुद्ध की सबसे ऊंचे मंदिर के परिसर में एक सबमर्सिबल लगाया गया.
- ढकाइच तथा सिमरी में लगाए गए हैं दोनों जल स्रोत
- सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की प्रेरणा से किया गया है कार्य
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी साबित खिदमत फाउंडेशन संस्था के द्वारा ढकाइच गांव में बन रहे भगवान बुद्ध के मंदिर में एक समर्सिबल तथा सिमरी प्रखंड कार्यालय में सार्वजनिक चापानल लगाया जा रहा है. जानकारी देते हुए संस्था के सचिव साबित रोहतासवी ने बताया कि, फाउंडेशन के द्वारा नियमित रूप से समाज सेवा के क्षेत्र में कई कार्य किए जाते रहते हैं. इसी क्रम में ढकाइच गांव में बन रही भगवान बुद्ध की सबसे ऊंचे मंदिर के परिसर में एक सबमर्सिबल लगाया गया.
इसके अतिरिक्त संस्था के द्वारा सिमरी प्रखंड के प्रखंड कार्यालय में एक सार्वजनिक चापानल भी लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि, संस्था के द्वारा यह प्रयास रहता है कि जो भी कार्य किया जाए वह जनहित में हो. ऐसे में दोनों जल स्रोतों को लगाने की आवश्यकता समझ में आ रही थी.
सचिव ने बताया कि सर्वजन हिताय तथा सर्वजन सुखाय की बात के मद्देनजर न सिर्फ चापानल बल्कि आगे भी इसी प्रकार के कार्य किए जाते रहेंगे.
Post a Comment