ध्वजारोहण करने जा रही सरपंच सड़क दुर्घटना में घायल, किशोर बाइक चालक गंभीर ..
इस टक्कर में दुर्गेश गंभीर रूप से घायल हो गया, उसका एक पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था वहीं दूसरी तरफ सरपंच तथा उनके देवर भी घायल हो गए. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां से दुर्गेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अन्यत्र रेफर कर दिया गया.
अस्पताल में इलाजरत सरपंच के देवर |
- कमरपुर पंचायत भवन में करना था ध्वजारोहण
- रास्ते में दो बाइकों की टक्कर में हुई जख्मी.
बक्सर टॉप न्यूज़, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कम्हरिया के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडातोलन करने जा रही सरपंच घायल हो गई. वहीं, इसी दुर्घटना में एक किशोर बाइक चालक भी बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे गंभीर स्थिति में वाराणसी रेफर कर दिया गया.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक गणतंत्र दिवस की सुबह मिश्रवलियां की रहने वाली तथा वर्तमान में कमरपुर की सरपंच पुष्पा देवी(40वर्ष) अपने देवर मनोज चौधरी(35 वर्ष) के साथ बाइक पर सवार होकर कमरपुर पंचायत भवन के लिए निकली थी इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बनारपुर के रहने वाले बलिस्टर सिंह के 15 वर्षीय पुत्र की तेज रफ्तार बाइक से मनोज के बाइक की जोरदार टक्कर हो गई.
इस टक्कर में दुर्गेश गंभीर रूप से घायल हो गया, उसका एक पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था वहीं दूसरी तरफ सरपंच तथा उनके देवर भी घायल हो गए. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां से दुर्गेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अन्यत्र रेफर कर दिया गया. जिसके बाद परिजनों से वाराणसी लेकर चले गए.
Post a Comment