Header Ads

बड़ी ख़बर: हत्या मामले में लापरवाह दो दारोगा पर जिला जज ने किया शो-कॉज़ ..

जबकि, कोर्ट ने सात माह पूर्व पिछले साल जून माह में सम्मन जारी की थी. इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई थी. लेकिन, दोनों दारोगा अब तक गवाही को कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए. लिहाजा, कोर्ट द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

- ब्रह्मपुर थाने से जुड़ा है मामला, वर्ष 2014 में हुई थी हत्या.
- सत्रवाद संख्या 08/20016 में संजय कुमार ने न्यायालय क समीप रखा था मामला.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: व्यवहार न्यायालय के जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने मंगलवार को जिले के दो दारोगा पर शो- कॉज नोटिस जारी किया है. इसमें वीरेंद्र कुमार सिंह एवं कामेश्वर प्रसाद सिंह का नाम शामिल है. दोनों 2014 में ब्रह्मपुर थाने में कार्यरत थे. उसी दौरान कांड संख्या 103/14 दर्ज हुई थी। इसमें दोनों अनुसन्धानकर्ता थे.

न्यायालय सूत्रों के मुताबिक सत्रवाद संख्या 8/2016 में सूचक संजय कुमार ने अपने पिता कामत ठाकुर की हत्या मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमे अनुसन्धानकर्ता दोनों दारोगा थे. उनकी गवाही के अभाव में मुकदमे की कार्रवाई लम्बित चल रही है. जबकि, कोर्ट ने सात माह पूर्व पिछले साल जून माह में सम्मन जारी की थी. इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई थी. लेकिन, दोनों दारोगा अब तक गवाही को कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए. लिहाजा, कोर्ट द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.


















No comments