आज से तीन दिनों तक बंद रहेंगी दवा की दुकानें ..
बैठक में पूर्व में ही यह निर्णय लिया गया था कि, जिन सात सूत्री मांगों के लिए बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन हड़ताल पर जा रहा है, उसका समर्थन किया जाएगा तथा 22, 23 और 24 जनवरी को दवा की सभी दुकानें बंद रखी जाएगी.
- सरकार पर शोषण का लगा रहे हैं आरोप
- सात सूत्री मांगों के पूरा नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हो सकती है हड़ताल.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर तीन दिवसीय हड़ताल में जिले के दवा दुकान भी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे. 22, 23 और 24 जनवरी को सभी दवा दुकानें बंद रहेंगी. बक्सर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक में पूर्व में ही यह निर्णय लिया गया था कि, जिन सात सूत्री मांगों के लिए बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन हड़ताल पर जा रहा है, उसका समर्थन किया जाएगा तथा 22, 23 और 24 जनवरी को दवा की सभी दुकानें बंद रखी जाएगी.
तीन दिवसीय बंद से मरीजों को जरूर दवाओं की किल्लत हो सकती है. इसलिए मरीज और स्वजनों को जरूरी और जीवन रक्षक दवाओं का स्टोर मंगलवार को कर लिया था. आज से शुरु बंद में थोक और खुदरा विक्रेता भी शामिल रहेंगे. बैठक में दुकानदारों ने कहा कि, बिहार सरकार की मनमानी से दवा दुकानदार शोषण के शिकार हो रहे हैं. सरकार द्वारा उचित निर्णय नहीं लिया गया तो एसोसिएशन के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बक्सर एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल का भी समर्थन करेगा.
Post a Comment