Header Ads

जारी रखनी है पेंशन, तो आधार कार्ड दिखाकर प्रमाणित करा लें जीवन ..

विभिन्न तिथियों को अलग-अलग प्रखंडों के पंचायतों में जीवन प्रमाणीकरण किया जाएगा पेंशनधारी उक्त तिथियों को अपने-अपने प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर अपने जीवन का प्रमाणीकरण करा सकते हैं. बगैर ऐसा किए उन्हें पेंशन नहीं प्राप्त होगा. 

- सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा जारी किया गया है पत्र.
- सदर प्रखंड समेत विभिन्न प्रखंडों में कल से किया जाएगा प्रमाणीकरण.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन के सभी पेंशन धारियों को आधार दिखाकर अपने जीवन का प्रमाणीकरण कराना आवश्यक है, जिसके लिए जिले के सभी प्रखंडों के कार्यालयों में 23 जनवरी से 23 फरवरी के बीच में निशुल्क तथा कॉमन सर्विस सेंटर पर 5 रुपये का शुल्क देकर प्रखंडों अपने जीवन का प्रमाणीकरण कराना आवश्यक है.

इस बाबत सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक के द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि, विभिन्न तिथियों को अलग-अलग प्रखंडों के पंचायतों में जीवन प्रमाणीकरण किया जाएगा पेंशनधारी उक्त तिथियों को अपने-अपने प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर अपने जीवन का प्रमाणीकरण करा सकते हैं. बगैर ऐसा किए उन्हें पेंशन नहीं प्राप्त होगा. 

इस संदर्भ में सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा ने बताया कि, प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के लोग 23 जनवरी यानि कि, गुरुवार से 23 फरवरी तक अलग-अलग तिथियों में प्रखंड कार्यालय पर पहुंचकर निशुल्क अथवा कॉमन सर्विस सेंटर पर 5 रुपये का शुल्क देकर केवल 5 रुपये का शुल्क देते हुए अपने आधार कार्ड से अपने जीवन का प्रमाणीकरण करा सकेंगे. इस दौरान उन्हें अपनी बैंक खाता संख्या तथा लाभार्थी संख्या भी लानी होगी. ऐसा नहीं करने पर उनकी पेंशन भी अवरुद्ध हो सकती है. इसके अतिरिक्त अधिक जानकारी के लिए निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 1800 345 6262 पर संपर्क किया जा सकता है.


















No comments