Header Ads

बस तथा पिकअप में जोरदार भिड़ंत, एक की मौत आधा दर्जन से ज्यादा घायल ..

टक्कर इतनी जोरदार थी कि, पिकअप लदी मवेशी वाहन आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसमें लदी तीन मवेशियों की मौत हो गई. वहीं, दुर्घटना में मवेशी लदी वाहन का चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. 

- चौसा-मोहनिया पथ पर निकृष गांव के समीप हुआ हादसा.
- चौसा पशु मेले में मवेशी लेकर आ रहा था पिकअप चालक.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार की सुबह तकरीबन 8:00 बजे हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं.  घायलों का चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेत अन्य अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. वहीं, इस दुर्घटना में मारे गए एक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर पोस्टमार्टम हॉउस भेज दिया गया है.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक चौसा- मोहनिया मार्ग में निकृष गाँव के समीप एक रामगढ़ के जोरार से चौसा पशु मेले में आ आ रही तेज रफ्तार मवेशी लदी पिकअप तथा बक्सर-मोहनिया सवारी बस में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि, पिकअप लदी मवेशी वाहन आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसमें लदी तीन मवेशियों की मौत हो गई. वहीं, दुर्घटना में मवेशी लदी वाहन का चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. चालक को एंबुलेंस की सहायता से चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. 

इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे घायलों में चौसा के रहने वाले 30 वर्षीय जय किशोर सिंह तथा 45 वर्षीय रामदुलार राम के साथ-साथ बक्सर के 55 वर्षीय राधेश्याम चौबे समेत रामगढ़ थाना क्षेत्र के जोरार के रहने वाले 45 वर्षीय पिकअप चालक दिनेश यादव शामिल हैं. बताया जा रहा है कि मृतक पशु व्यवसाई थे. जिनका नाम जगतनारायण उर्फ़ दल्लु यादव उम्र-45 वर्ष है. वह रामगढ़ थाना क्षेत्र के जोरार गांव के रहने वाले हैं.


















No comments