रसोई गैस वितरक को मारी गोली ..
गोली घायल व्यक्ति तक हाथ में लगी है. घटना को अंजाम देकर अपराधी भागने में सफल रहे। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों तथा पुलिस की मदद से बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया गया.
- गंभीर हालत में किया गया बक्सर रेफर.
- घटना के कारणों का नहीं चल रहा पता
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र के उड़ियान गंज-डुमरांव मार्ग के अकालूपुर में एक रसोई गैस वितरक को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया. गोली घायल व्यक्ति तक हाथ में लगी है. घटना को अंजाम देकर अपराधी भागने में सफल रहे। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों तथा पुलिस की मदद से बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया गया
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक कोरानसराय थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में मेसर्स नाथ इंटरप्राईजेज नामक रसोई गैस वितरक के कर्मी तपन नारायण राय उर्फ बबुआ जी अकालूपुर गाँव जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस संदर्भ में पुलिस भी अभी कुछ बताने से बच रही है. डुमरांव. एसडीपीओ के.के. सिंह के मोबाइल नंबर पर बात करने पर उन्होंने फोन नहीं उठाया जिससे कि घटना के संदर्भ में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पायी.
Post a Comment