Header Ads

नगर परिषद उप चुनाव: किसी को मिला वायुयान तो किसी के हाथ में पतंग की डोर ..

प्रत्याशी चुनाव चिह्न लेकर पर्चे छपवाने तथा आगे की रणनीति बनाने में जुट गए. बताया जा रहा है कि, नगर के दो वार्ड में हो रहे इस बार के चुनाव में कई पुराने धुरंधर तथा कई नए चेहरे भी मैदान में अपना दम ठोक रहे हैं. ऐसे में मुकाबला काफ़ी रोचक हो गया है.

- नप के दो वार्डों में 9 फरवरी को है उप चुनाव का मतदान.
-सभी 9 प्रत्याशियों का नामांकन पाया गया वैध.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर परिषद उप चुनाव को लेकर चुनाव कोषांग से जुड़े़ कर्मियों द्वारा चुनाव में खड़े प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया. चुनाव चिह्न में किसी प्रत्याशी को ताला-चाबी, किसी को कलम-दावात तो किसी को पतंग, किसी को हवाई जहाज, किसी को मेज मिला. प्रत्याशी चुनाव चिह्न लेकर पर्चे छपवाने तथा आगे की रणनीति बनाने में जुट गए. बताया जा रहा है कि, नगर के दो वार्ड में हो रहे इस बार के चुनाव में कई पुराने धुरंधर तथा कई नए चेहरे भी मैदान में अपना दम ठोक रहे हैं. ऐसे में मुकाबला काफ़ी रोचक हो गया है.

एसडीएम के के उपाध्याय ने बताया कि, नगर परिषद के 2 वार्डो में होने वाले उपचुनाव को लेकर कुल मिलाकर 9 अभ्यर्थियों ने वार्ड पार्षद प्रत्याशी पद हेतु नामांकन किया है. जिसमें वार्ड संख्या 13 में 4 तथा 27 में 5 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है. उन्होंने बताया कि, अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त आवेदनों की जांच की गई, जिसके उपरांत सभी आवेदन वैध पाए गए हैं. वहीं, नाम वापसी की अंतिम तिथि तक किसी भी अभ्यर्थी ने नाम वापस नहीं लिया है. अब 9 फरवरी को मतदान तथा फिर 11 फरवरी को मतगणना संपन्न होने के पश्चात परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.

बताते चलें कि, विभिन्न कारणों से बक्सर नगर परिषद के दो वार्ड पार्षदों के पद रिक्त हो गए हैं. जिनमें वार्ड संख्या 13 तथा 27 शामिल हैं. इन वार्डों में उपचुनाव कराया जा रहा है.


















No comments