डीजीपी के आदेश पर ऑपरेशन जारी: कोचिंग और स्कूलों के पास मटरगश्ती पड़ी मजनुओं को भारी ..
इसकी जानकारी देते पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि डीजीपी के निर्देश पर जिले में पूरी सख्ती के साथ ऑपरेशन मजनू चलाया जा रहा है. हालांकि, इस दौरान पकड़े जा रहे युवकों और किशोरों को पुलिस एक बार संभलने का मौका दे रही है.
- लगातार चल रहा है ऑपरेशन मजनू
- एक बार दिया गया संभलने का मौक़ा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : कोचिग संस्थानों और स्कूल कॉलेज के आगे चक्कर मारने वाले मनचलों पर पुलिस इन दिनों कहर बनकर टूट रही है. डीजीपी के आदेश तथा बक्सर एसपी के निर्देश पर एंटी रोमियो ऑपरेशन पूरी सख्ती के साथ चलाया जा रहा है. इसके तहत मंगलवार को बक्सर से जहां 10 युवकों को हिरासत में लिया गया वहीं डुमरांव में महज एक ही लफंगा पुलिस के हाथ लगा.
इसकी जानकारी देते पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि डीजीपी के निर्देश पर जिले में पूरी सख्ती के साथ ऑपरेशन मजनू चलाया जा रहा है. हालांकि, इस दौरान पकड़े जा रहे युवकों और किशोरों को पुलिस एक बार संभलने का मौका दे रही है. इसलिए उनसे पूछताछ और चेतावनी देने के बाद उन्हें छोड़ दिया जा रहा है. इसके पूर्व उनके अभिभावक को थाना बुलाकर उनकी करतूत बताने के बाद अभिभावक को भी चेतावनी दी जा रही है. जिससे वो अपने बच्चों को संभाल सकें और उन्हें ऐसी हरकत नहीं करने की नसीहतें दे. एसपी ने बताया कि पकड़े जा रहे सभीं युवकों की फाइल तैयार की जा रही है. दुबारा पकड़े जाना उनके भविष्य के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है और उनका भविष्य बर्बाद हो सकता है. एसपी ने बताया कि इस अभियान का बेहतर परिणाम अब सामने आ रहा है जिससे पकड़े जाने वाले युवकों की संख्या कम हो रही है. वैसे यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी.
Bhut acha aviyan chlaya ja rha hai..I am very happy.thank u so much
ReplyDelete