चलती ट्रेन में चढ़ने के क्रम में फिसला युवक, दर्दनाक मौत ..
जैसे ही ट्रेन स्टेशन से आगे की ओर रवाना हुई इसी बीच युवक ट्रेन पकड़ने के लिए गलत साइड से चलती ट्रेन को पकड़ने का कोशिश कर रहा था. इसी बीच युवक ट्रेन के नीचे चला गया, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
- टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन के समीप हुआ हादसा.
- पोस्टमार्टम करा शव को किया परिजनों के सुपुर्द.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत टुड़ीगंज स्टेशन पर चलती ट्रेन में सवार होने के दौरान ट्रेन के नीचे आ जाने से एक युवक की मौत हो गयी.
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजकर 23 मिनट पर पटना से चलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय को जाने वाली 565 अप पैसेंजर ट्रेन टुड़ीगंज स्टेशन पर आ चुकी थी. जैसे ही ट्रेन स्टेशन से आगे की ओर रवाना हुई इसी बीच युवक ट्रेन पकड़ने के लिए गलत साइड से चलती ट्रेन को पकड़ने का कोशिश कर रहा था. इसी बीच युवक ट्रेन के नीचे चला गया, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
मृतक की पहचान नुआंव गांव निवासी तारकेश्वर साह के 18 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में हुई है. जो वर्तमान में टुड़ीगंज बाजार में अपने निजी मकान में रहता था. जहां अपना निजी मकान है. घटना की सूचना मिलते ही बक्सर जीआरपी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया और फिर शव को परिजनों को सौंप दिया. बक्सर जीआरपी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि, शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.
Post a Comment