Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: इलेक्ट्रिक ऑटो तथा बुलेट मोटरसाइकिल में हुई जोरदार टक्कर, छह घायल, एक की स्थिति चिंताजनक, वाराणसी रेफर ..

नगर थाना क्षेत्र के आईटीआई फील्ड के पास बीती रात तकरीबन 11:30 बजे एक ऑटो में एक बुलेट मोटर साइकिल चालक एवं एक अपाची बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में बाइक सवार एवं ऑटो चालक तथा आटो में बैठे छह लोग जख्मी हो गए. 
  •  ऑटो सवार युवक की स्थिति गंभीर, वाराणसी रेफर.
  •  बाइक सवार बाइक लेकर फ़रार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के आईटीआई फील्ड के पास बीती रात तकरीबन 11:30 बजे एक इलेक्ट्रिक ऑटो में एक बुलेट मोटर साइकिल चालक एवं एक अपाची बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में बाइक सवार एवं ऑटो चालक तथा आटो में बैठे छह लोग जख्मी हो गए. वहीँ ऑटो सड़क के किनारे बने गड्ढे में जा गिरी.

घायलों में से एक युवक को चिंताजनक हालत में वाराणसी रेफर कर दिया गया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार गजाधर गंज के रहने वाले कृष्णा कुमार उर्फ़ भोला (28 वर्ष )अपने परिजनों के साथ ऑटो से मेला घूमने निकले थे. इसी दौरान आईटीआई फील्ड के पास सामने से आ रही और नियंत्रित बुलेट मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी. ऑटो के अचानक रूकने के कारण पीछे से जा रहा एक अन्य अपाची सवार भी ऑटो में पीछे से जाकर भिड़ गया. इस हादसे में ऑटो चालक पलटू(35 वर्ष) राजकुमार राम जो कि नई बाजार का रहने वाला है तथा कृष्णा कुमार गंभीर रुप से घायल हो गए वहीं एक बाइक सवार जितेंद्र कुमार (22 वर्ष) पिता हरि मोहन यादव, जो कि नई बाजार का ही रहने वाला है, भी घायल हो गया. दूसरी तरफ ऑटो में सवार कृष्णा कुमार के परिजन भी घायल हो गए हालांकि उन्हें मामूली चोटें ही आई. घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से कृष्णा कुमार उर्फ़ भोला को वाराणसी रेफर कर दिया गया. साथ ही दो अन्य घायलों को  निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. साथ ही मामूली रूप से घायल तीन महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी.

कितनी वीभत्स  थी इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां घटना के 12 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी खून के दाग सड़क पर कई जगह स्पष्ट तौर से देखे जा सकते हैं वही घटना के बाद लोगों के जूते चप्पल भी घटनास्थल पर ही बिखरे पड़े हैं.  इस बाबत नगर थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद ने बताया कि  मामले की जानकारी मिली है तथा  तीन लोगों के घायल होने की भी  सूचना है.

दूसरी तरफ घटना के बाद घायल कृष्णा कुमार के घर गम का माहौल है, साथ ही  परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वे कृष्णा की सलामती की दुआएं कर रहे हैं. वहीं आश्चर्यजनक रूप से घटना के बाद बाइक चालक बाइक लेकर फरार हो गया है. इस घटना के बाद एक बात जो खुल कर सामने आयी है वह यह है कि आईटीआई फिल्ड के पास पुलिसकर्मियों की तैनाती नहीं के कारण जहाँ चोर उचक्कों का भय बना रहता है वहीँ खाली सड़क होने के कारण लोगों की रफ़्तार पर भी नियंत्रण नहीं रहता है. इस दुर्घटना के बाद भी प्रशासन की तरफ से तत्काल सहायता नहीं मिल पायी. ऐसे में जब तक इस इलाके में जबतक प्रशासन की तरफ से कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है, तब तक पूजा के दौरान भ्रमण कर रहे लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही प्रतीत हो रही है.
 देखें घटनास्थल का वीडियो:













No comments