Header Ads

Buxar Top News: विफलताओं को छिपाने के लिए प्रशासन ने की अनुचित कारवाई, उठायी जाती रहेगी जनता की आवाज - आन्दोलन ।


आंदोलन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने  एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया.


- आरोप- प्रशासन कर रहा जनता की आवाज को दबाने की कोशिश.
- मामले में दोषियों के ख़िलाफ़ नहीं हुई कारवाई.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिसिया लाठीचार्ज का शिकार हुए तथा बलवा फैलाने के मामले में आरोपित आंदोलन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने  एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान आंदोलन के वरिष्ठ नेता  संदीप ठाकुर ने कहा की पिछले दिनों दिनों महिला के मौत के बाद उपजे आक्रोश को दबाने के लिए पुलिस ने जानबूझ कर आंदोलन के कार्यकर्ताओं को फंसाया. अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए आंदोलन के कार्यकर्ताओं के आवाज दबाने के लिए कोशिश की जा रही है.’ 

उन्होंने साफ तौर पर कहा की पुलिस ने अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए आंदोलन के नेताओं को बर्बरतापूर्वक पीटते हुए विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. जो कहीं से न्यायसंगत नहीं है.

जिलाध्यक्ष गिट्टू तिवारी ने कहा कि मामले की  जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हों उन के ख़िलाफ़ न्याय संगत  कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आंदोलन के कार्यकर्ता जनहित से जुड़े मुद्दों को आगे भी उठाते रहेंगे. प्रेसवार्ता में पवन उपाध्याय, विमल कुमार सिंह, साहित्यकार दीपक कुमार राय, अजय मिश्रा, नंदन तिवारी, विकास राय, विवेक केसरी, रवि ओझा, विक्की चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे.














No comments