Header Ads

बिहार के सम्मान के लिए एसडीएम के साथ लोगों ने की पदयात्रा ..

कहा कि, राज्यभर में शराबबंदी किए जाने के बाद बिहार देश के अन्य राज्यों के सामने एक नजीर पेश कर रहा है. साथ ही साथ दहेज बंदी तथा अब जल-जीवन-हरियाली अभियान बिहार को वैश्विक पटल पर स्थापित करेगा. 

- आगामी 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला को लेकर जनसमर्थन जुटाने की हो रही तैयारी
- पदयात्रा में शामिल हुए आम व खास एसडीएम ने कहा बिहार का मान बढ़ाने के लिए सभी हो शामिल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शराबबंदी दहेज बंदी के बाद जगजीवन हरियाली अभियान की शुरुआत के साथ ही सरकार इसके लिए जनसमर्थन भी जुटा रही है. जिसके लिए आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का आयोजन कर इस अभियान को और मजबूती देने का काम सरकार के निर्देश पर किया जा रहा है.

दरअसल, शराबबंदी अभियान को महिलाओं के द्वारा मिले अपार जनसमर्थन के बाद दहेज बंदी एवं अब जल जीवन हरियाली अभियान को गति देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर इस मानव श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है. मानव श्रृंखला के निर्माण के लिए न सिर्फ प्रशासनिक स्तर पर बल्कि शैक्षणिक संस्थानों एवं आम लोगों के द्वारा भी बढ़-चढ़कर अपना योगदान देने की बात कही जा रही है. इसी क्रम में बक्सर में सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय के द्वारा पदयात्रा निकाली गई. जिसमें नगर के तमाम प्रबुद्ध जनों के साथ-साथ स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया. यह यात्रा किला मैदान से निकलकर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः किला मैदान पर आकर समाप्त हुई. यात्रा में नगर परिषद की मुख्य पार्षद माया देवी के साथ-साथ उप मुख्य पार्षद इंद्र प्रताप सिंह, मुख्यालय डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता, सदर एसडीपीओ सतीश कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, भाजपा नेता पुनीत कुमार सिंह जदयू नेता संजय सिंह राजनेता,समाजसेवी डॉ. हनुमान अग्रवाल, हामिद रजा खान, सत्यदेव प्रसाद, लता श्रीवास्तव वार्ड पार्षद डब्बू गुप्ता, मिथिलेश पांडेय, पप्पू राय के साथ-साथ विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षद एवं आम जनमानस मौजूद रहे.

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, राज्यभर में शराबबंदी किए जाने के बाद बिहार देश के अन्य राज्यों के सामने एक नजीर पेश कर रहा है. साथ ही साथ दहेज बंदी तथा अब जल-जीवन-हरियाली अभियान बिहार को वैश्विक पटल पर स्थापित करेगा. उन्होंने आगामी 19 जनवरी को लोगों से मानव श्रृंखला में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.

बताया जा रहा है कि, मानव श्रृंखला के लिए लोगों का समर्थन जुटाने को शुक्रवार को साइकिल रैली भी निकाली जाएगी


















No comments