दिव्यांग जनों को मिली एक्सप्रेस सर्विस: अक्षमता की जांच कर प्रमाण पत्रों का हुआ त्वरित वितरण ..
बताया कि, हर गुरुवार को दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र देने का निर्देश समाज कल्याण विभाग से मिला है. जिसके आलोक में प्रत्येक गुरुवार को बुनियाद केंद्र में कैंप लगाकर दिव्यांग जनों को दिव्यांगता का प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता है.
आवेदन पत्रों की जांच करते बुनियाद केंद्र के कर्मी |
- एक दिवसीय शिविर में 35 दिव्यांग जनों को मिले प्रमाण पत्र
- हर गुरुवार को चलाया जाना है प्रमाण पत्र वितरण अभियान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: समाज कल्याण विभाग के निर्देशानुसार बुनियाद केंद्र में दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण के मद्देनजर दिव्यांगों को प्रमाण पत्र बनाए जाने का कार्य गुरुवार को किया गया. जानकारी देते हुए बुनियाद केंद्र के कर्मी पंकज सिन्हा ने बताया कि, हर गुरुवार को दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र देने का निर्देश समाज कल्याण विभाग से मिला है. जिसके आलोक में प्रत्येक गुरुवार को बुनियाद केंद्र में कैंप लगाकर दिव्यांग जनों को दिव्यांगता का प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता है.
पंकज सिन्हा ने बताया कि, सुबह 10 बजे से शुरु होने वाले इस शिविर में शाम 5 बजे बजे तक दिव्यांग जनों के आवेदन लिए जाते हैं. जिसके बाद सदर अस्पताल की तीन सदस्यीय समिति के द्वारा उनके आवेदनों तथा दिव्यांगता के प्रतिशत की जांच करते हुए लाभुकों को प्रमाण पत्र भी तुरंत ही प्रमाण पत्र निर्गत कर दिए जाते हैं.
बुनियाद केंद्र में दिव्यांगों की जांच करते चिकित्सक |
उन्होंने बताया कि, गुरुवार को लगाए गए शिविर में 35 दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र दिए गए. दिव्यांग जनों की जांच के लिए लगाए गए शिविर में सदर अस्पताल की तीन सदस्यीय कमेटी के अध्यक्ष के रूप में डॉ. भूपेंद्र नाथ के साथ-साथ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेंद्र कुमार तथा नेत्र रोग विशेषज्ञ सह चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरुण कुमार दिव्यांग ने जनों की जांच की. इसके साथ ही डीलिंग इंचार्ज के रूप में सदर अस्पताल कर्मी मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं बुनियाद केंद्र के चिकित्सकों में मानसिक चिकित्सक डॉ. मेराज अली, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. गुंजन कुमार, डॉ. निसार नसीम तथा नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार मौजूद रहे.
Post a Comment