Header Ads

सीएए के समर्थन में शुरु हुआ जन जागरण अभियान ..

उन्होंने कहा कि, ननकाना साहिब में जो हुआ,उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान, बंग्लादेश और अफगानिस्तान में हिदू, सिख, जैन, बौद्ध और फारसी भाई-बहनों के साथ कितना दु‌र्व्यवहार होता होगा. नागरिकता संशोधन बिल संसद में पास हो गया, अब यह पूरे देश में लागू होगा. 

- गंगा समग्र के जिला संयोजक चंद्रभूषण ओझा के नेतृत्व में चलाया जा रहा अभियान.
- लोगों से कहा नए कानून से नहीं छीनी जाएगी किसी की नागरिकता.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गंगा समग्र के जिला संयोजक चन्द्र भूषण ओझा ने गुरुवार को बक्सर शहर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के पक्ष में जन संपर्क सह जनजागरूकता अभियान का शुभारंभ किया. इसके तहत उन्होंने लोगों के घरों पर पहुंचकर उन्हें इस कानून के बारे में जागरूक किया.

इस दौरान उन्होंने बताया कि, नागरिकता संशोधन कानून सीएए देश के किसी भी व्यक्ति,धर्म के खिलाफ नहीं है. यह पराये देश में धार्मिक कारणों से सताये गये शोषित, वंचित, दलितों को नागरीकता देने का कानून है. मुसलमानों से देश की नागरिकता छीनने का कानून नहीं है बल्कि, यह नागरिकता देने का कानून है. विपक्षी राजनीतिक दलों द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में जिस तरह की अफ़वाहें फैलायी जा रही हैं , उससे उनकी मंशा साफ़ है कि, वो लोग देश में अशांति का माहौल बनाना चाहते हैं और लोगों को बरगला कर उन्हें हिंसा के लिए उकसा रहे है.

उन्होंने कहा कि, ननकाना साहिब में जो हुआ,उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान, बंग्लादेश और अफगानिस्तान में हिदू, सिख, जैन, बौद्ध और फारसी भाई-बहनों के साथ कितना दु‌र्व्यवहार होता होगा. नागरिकता संशोधन बिल संसद में पास हो गया, अब यह पूरे देश में लागू होगा. इस कानून के बारे में आमजनता को जानकारी देने के लिए जनजागरण अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और गंगा समग्र के कार्यकर्ता घर-घर जाकर नागरिकता संशोधन कानून के बारे में लोगों को जानकारी दे रहे हैं. 

मौके पर गंगा समग्र जिला संयोजक चन्द्रभूषण ओझा के साथ प्रान्त टोली सदस्य मृत्युंजय तिवारी, गंगा घाट संयोजक जयशंकर राय, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक अंशुमान कुमार, संजय राय, रमेश राय, विनोद चौबे मौजूद रहे.


















No comments