लोजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य बने हुलास पांडेय, समर्थकों ने दी बधाई
वहीं, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय को इस बोर्ड का सदस्य बनाया है.
बक्सर के एक कार्यक्रम के दौरान सभास्थल पर जाते हुलास पांडेय |
- विधानसभा चुनाव को लेकर कमेटी का किया गया है गठन
- लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद चिराग पासवान ने की घोषणा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार में नए संसदीय बोर्ड का गठन किया है, जिसमें बोर्ड के चेयरमैन के रूप में गोविंदगंज से विधायक राजू तिवारी को चुना गया है वहीं, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय को इस बोर्ड का सदस्य बनाया है.
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ हुलास पांडेय |
जानकारी देते हुए लोजपा के नगर अध्यक्ष सुप्रभात गुप्ता ने बताया कि, हुलास पांडेय को संसदीय बोर्ड का सदस्य बनाए जाने के बाद हुलास पांडेय फैंस क्लब के सदस्यों समर्थकों और कार्यकर्ताओं के बीच खुशी की लहर है. सुप्रभात ने बताया कि, हुलास पांडेय की कार्यक्षमता तथा पार्टी के लिए उनके समर्पण का भाव देखते हुए उन्हें इस तरह की जिम्मेदारी दी गई है. उनके संसदीय बोर्ड के मेंबर बनने से पार्टी को मजबूती मिलेगी तथा विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन और भी बेहतर होगा. उन्होंने बताया कि श्री पांडेय के चयन पर जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह, मुन्ना, विशाल तिवारी, राजेंद्र कुमार, राजेश गुप्ता, सुमित सिंह, सनी कुमार, मनोज सिंह, अशोक साह, विनोद ठाकुर, शंकर जी वर्मा, जेपी गुप्ता, करण सिंह, गौरव राय, रोहित राय, शिव कुमार पासवान, लालू पासवान, संजय पासवान, संजय राऊत अरविंद भाटिया समेत कई लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा नव गठित संसदीय बोर्ड के सदस्यों को बधाई प्रेषित की है.
Post a Comment