एंटी रोमियो स्क्वायड ने दूसरे दिन भी दबोचे एक दर्जन मनचले ..
मनचलों को हिरासत में लिया गया है. जानकारी देते हुए आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि कल की तरह भी अभियान दोनों जगहों पर चढ़ाया गया है. उन्होंने बताया कि आगे के दिनों में भी यह अभियान निरंतर चलता रहेगा.
फ़ाइल इमेज |
- एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर दूसरे दिन भी चलाया गया अभियान.
- डुमराँव तथा बक्सर से कुल मिलाकर एक दर्जन मनचले चढ़े हत्थे
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर; पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन मजनू आज दूसरे दिन भी चला जिसके जिसके तहत पुलिस ने बक्सर एमपी हाई स्कूल के पास से 6 मनचलों को हिरासत में लिया वहीं दूसरी तरफ डुमराँव के साफाखाना रोड से भी 6 मनचलों को हिरासत में लिया गया है. जानकारी देते हुए आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि कल की तरह भी अभियान दोनों जगहों पर चढ़ाया गया है. उन्होंने बताया कि आगे के दिनों में भी यह अभियान निरंतर चलता रहेगा.
उधर, पुलिस के इस अभियान से की जहां कई सामाजिक संगठनों एवं लोगों ने सराहना की है वहीं, नियमित रूप से इस अभियान के चलाए जाने की गुजारिश भी पुलिस से की है. जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेश चौबे ने बताया कि, पुलिस को स्कूल कॉलेज कोचिंग के आसपास छुट्टी तथा खुलने के समय विशेष रूप से ऐसे मनचलों पर नजर रखनी चाहिए जिससे कि यह अभियान और और भी प्रभावी होगा.
Post a Comment