Header Ads

18 जनवरी को भोजपुर कोठी में होगा दिवंगत महाराज कमल सिंह का श्राद्धकर्म व ब्रह्मभोज ..

उन्होंने दिवंगत पिता की आत्मा की शांति के लिए सभी शुभचिंतकों एवं प्रबुद्ध जनों के साथ-साथ आम जनमानस से भी उक्त कार्यक्रमों में शामिल होने का अनुरोध किया है. उन्होंने बताया कि, सभी कार्यक्रम डुमराँव स्थित भोजपुर कोठी से ही संपन्न होंगे. 

- युवराज चंद्र विजय सिंह स्वयं कर रहे हैं सभी परंपराओं का निर्वहन
- महाराज की आत्मा की शांति हेतु शुभचिंतकों तथा आम जनमानस को भी किया है आमंत्रित.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व सांसद एवं प्रथम द्वितीय लोकसभा के सदस्य रह चुके महाराजा बहादुर कमल सिंह के निधन के पश्चात उनकी आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध कर्म की प्रक्रिया युवराज चंद्र विजय सिंह स्वयं पूरे विधि-विधान से कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि, वैदिक धर्म मान्यता अनुसार महाराज का दशकर्म 15 जनवरी को किया जाएगा तथा एकादश 16 जनवरी एवं श्राद्ध कर्म के साथ-साथ ब्रह्म भोज 18 जनवरी 2020 को होगा. ऐसे में उन्होंने दिवंगत पिता की आत्मा की शांति के लिए सभी शुभचिंतकों एवं प्रबुद्ध जनों के साथ-साथ आम जनमानस से भी उक्त कार्यक्रमों में शामिल होने का अनुरोध किया है. उन्होंने बताया कि, सभी कार्यक्रम डुमराँव स्थित भोजपुर कोठी से ही संपन्न होंगे. शनिवार 18 जनवरी को श्राद्ध कर्म एवं ब्रह्म भोज दिन में 1:00 बजे से शुरू हो जाएगा.

बता दें कि, पूर्व सांसद तथा डुमराँव राजघराने के दिवंगत महाराज कमल सिंह का अंतिम संस्कार राजशाही परंपरा से हटकर किया जा रहा है. महाराजा कमल सिंह के बड़े पुत्र तथा डुमराँव राजघराने के युवराज चंद्र विजय सिंह ने स्वयं ही लग्गी ली हुई है.


















No comments