Header Ads

किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म मामले में दूसरा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे ..

जिसके बाद पुलिस ने रवि चौहान के निशानदेही पर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. जिसमें उक्त युवक को इटाढ़ी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार युवक का नाम संतोष चौहान बताया है जो कि, स्थानीय गांव का ही निवासी है. 

- दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस
- मामले में चार युवकों को बनाया गया है नामजद अभियुक्त.

बक्सर टॉप न्यूज़, इटाढ़ी में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इस मामले में जानकारी देते मुख्यालय डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि, उक्त मामले में पुलिस ने पीड़ित किशोरी की निशानदेही पर एक युवक रवि चौहान को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद पुलिस ने रवि चौहान के निशानदेही पर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. जिसमें उक्त युवक को इटाढ़ी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार युवक का नाम संतोष चौहान बताया है जो कि, स्थानीय गांव का ही निवासी है. पुलिस अब अन्य दो फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयासरत है. उम्मीद है कि, शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि, किशोरी की मेडिकल जांच हुई है. रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म अथवा सामूहिक दुष्कर्म की बात प्रमाणित हो सकेगी.

बता दे कि, बुधवार की शाम चार युवकों ने मिलकर एक किशोरी बता दे कि, बुधवार की शाम तीन युवकों ने मिलकर एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. किशोरी का अपहरण उस वक्त हुआ था जब वह ट्यूशन पढ़ ले के लिए सुबह में अपने घर से निकले थी. बाद में उसका अपहरण कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपितों ने किशोरी को किसी अन्य व्यक्ति के घर में बने एक भूसा घर में हाथ पैर बांधकर छोड़ दिया था.


















No comments