Header Ads

हरियाली को बचाने के लिए जली जागरूकता की मशाल ..

पदाधिकारियों के साथ-साथ नगर के कई सामाजिक कार्यकर्ता तथा प्रबुद्ध जन मौजूद रहे. इस दौरान "जल-जीवन-हरियाली होगी, तो जीवन में खुशहाली होगी" के नारे लगाते हुए लोग जुलूस में चल रहे थे.

- डीएम के नेतृत्व में किला मैदान से निकाली गयी जागरूकता रैली
- शामिल हुए तमाम आम व ख़ास, लगाए गए हरियाली के नारे.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जल-जीवन-हरियाली, नशा मुक्ति, दहेज उन्मूलन एवं बाल विवाह उन्मूलन मुद्दों पर बनने वाली राज्यव्यापी मानव श्रृंखला को लेकर लोगों की सहभागिता हेतु  के लिए जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक मशाल जुलूस निकाला गया. यह मशाल जुलूस किला मैदान से निकलकर ज्योति प्रकाश चौक पहुंचा, जिसके बाद पुनः वह किला मैदान पर पहुंचकर समाप्त हुआ. जुलूस में उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ-साथ नगर के कई सामाजिक कार्यकर्ता तथा प्रबुद्ध जन मौजूद रहे. इस दौरान "जल-जीवन-हरियाली होगी, तो जीवन में खुशहाली होगी" के नारे लगाते हुए लोग जुलूस में चल रहे थे.



















No comments